भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की मासिक बैठक छात्रवास के सभागार में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में वक्ताओं ने मानवाधिकार हनन के मामलों को उठाते हुए शासन-
प्रशासन के शोषण पर रोक लगाने के लिए आम लोगों में जन जागरण लाने का आह्वान किया गया. मौके पर मौजूद युवक-युवतियों को मानवाधिकार के संरक्षण के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव रवि प्रकाश सिंह ने उद्देश्यों व लक्ष्यों पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद शर्मा, पूर्वाचल प्रभारी विनोद शर्मा, भोजपुर जिला पुलिस प्रमुख अजय कुमार सिंह तथा सारण जिलाध्यक्ष, मुकेश कुमार सिंह ने विचार व्यक्त किये. सभा का संचालन रजनीश कात्यायन ने किया. मौके पर अजय प्रसाद, सुदीश भगत, विजय प्रसाद, नितेश कुमार, निरंजन कुमार, चिंकू कुमार, धनु तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.