Advertisement
मां के जयकारे से गूंजी आमी
संवाददाता, दिघवारा शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को लेकर प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल आमी के अंबिका भवानी के मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखायी पड़ी एवं मंदिर का हर चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से भरा दिखायी पड़ा एवं दिन भर में 50 हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका एवं […]
संवाददाता, दिघवारा
शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को लेकर प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल आमी के अंबिका भवानी के मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखायी पड़ी एवं मंदिर का हर चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से भरा दिखायी पड़ा एवं दिन भर में 50 हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका एवं उन्नति प्राप्ति की कामना की. श्रद्धालुओं की बेतहाशा उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मंदिर न्यास समिति के सदस्यों व स्वयंसेवकों को खूब पसीना बहाना पड़ा. मंदिर में सप्तमी तिथि को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की गहमागहमी देखी गयी एवं सूर्य की किरणों के फैलने से पूर्व ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा दिखाई पड़ा. मां के दर्शन को दूर से पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को चिलचिलाती धूप में घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंदिर की चारों दिशा में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध दिखाई पड़े. पुरुष, महिला व वृद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. श्रद्धालुओं ने उचित स्थान पर पाठ संपन्न करते हुए मंदिर की परिक्रमा की एवं तब जाकर मां के दर्शन किये. दिन भर मंदिर परिसर में मां अंबिका की जयकारे से गुंजायमान रहा. वहीं, विभिन्न घरों में भी दुर्गा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की कालरात्रि की पूजा-अर्चना की. पूजा पंडालों में अवस्थित मां दुर्गा के पट खुलते ही माहौल भक्तिमय दिखाई देने लगा है.
चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय
नवरात्र में उमड़नेवाली भीड़ के मद्देनजर शक्तिपीठ स्थल आमी में इन दिनों चैन स्नैचर गिरोह सक्रिय हो गया है. सूत्र बताते हैं कि नट गिरोह के चेन स्नैचिंग कार्य को अंजाम देने वाले पुरुष व महिला चोरों की नजर श्रद्धालुओं के आभूषणों पर होती है. नवरात्र की षष्ठी तिथि को दो महिलाओं के आभूषण चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. वहीं सप्तमी तिथि को भी एक महिला के गले की चेन काट ली गयी. पुलिस ने शुक्रवार को मंदिर परिसर से चेन स्नैचिंग गिरोह की एक महिला चोर को धर दबोचा, जिससे पूछताछ जारी थी.
मां मनोकामना मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
एकमा. प्रखंड क्षेत्र के हरपुर चंदा टोला ग्राम में अवस्थित मां मनोकामना सिद्धि मंदिर में माता के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शारदीय नवरात्र में इस मंदिर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. दूर-दराज से कई श्रद्धालु मां मनोकामना सिद्धि के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में यहां सच्चे मन से जो मुराद मांगी जाती है, उसे मां मनोकामना सिद्धि पूर्ण करती है.
वर्षो पुराना है मंदिर
मां मनोकामना सिद्धि के इस मंदिर का निर्माण समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह ने अपने निजी कोष से कराया. आज जहां यह मंदिर है, वहां कई वर्षो पहले मां काली का मंदिर था जो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो गया था. इसी स्थान पर श्री सिंह ने इस मंदिर का नवनिर्माण कराया. मां मनोकामना सिद्धि मंदिर पर भक्तजनों की भारी भीड़ उमड़ती है तथा नवरात्र के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना भी खूब होती है. यहां मंदिर के निर्माणकर्ता रंजीत कुमार सिंह नवरात्र में संन्यासी की तरह मंदिर प्रांगण में रहते हैं तथा माता की पूजा अर्चना अपने अनुयायियों व सहयोगियों के साथ करते हैं. इस नवरात्र में पटना से पधारे आचार्य ज्ञानेश्वर पांडेय, अमितेश्वर पांडेय तथा संजय झा द्वारा मां की पूजा-अर्चना करायी जा रही है. वहीं रंजीत कुमार सिंह की पत्नी ललिता सिंह भी माता की पूजा-अर्चना में लीन हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement