छपरा (सारण) :जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने शहर में गुरुवार को जम कर हंगामा किया. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. इससे लिच्छवी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का भी परिचालन बाधित हुआ. छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर जगदम कॉलेज के पास छात्रों ने सड़क को जाम कर वाहनों का यातायात ठप कर दिया. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने एक ट्रक को फूंक डाला तथा करीब दर्जन भर ट्रकों व अन्य वाहनों में भीषण तोड़-फोड़ की.
जगदम कॉलेज में भी छात्रों ने तोड़-फोड़ की तथा सरकारी संपत्ति को काफी क्षति पहुंचाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच भी झड़प हुई. छात्रों ने करीब 20 मिनट तक पुलिस पर रोड़ेबाजी की. मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी. कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी भी चार दिनों से हड़ताल पर हैं और तीन दिनों से छात्र नामांकन के लिए आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार तक प्राचार्य डॉ केके बैठा अवकाश पर थे.
प्राचार्य गुरुवार को जब अवकाश से लौटे, कॉलेज पहुंचने पर छात्रों ने नामांकन कराने की मांग की. इस पर प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बढ़ायी गयीं सीटों पर नामांकन के लिए अलग से समय दिया जायेगा. इसके बाद छात्र कॉलेज से बाहर निकले और रेलवे क्रॉसिंग पर आकर दो ट्रकों को रोक दिया. रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के रोक जाने से डाउन मौर्य एक्सप्रेस रुक गयी. इसकी सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा पहुंचे तथा छात्रों को समझा-बुझा कर रेल ट्रैक को खाली करवाया और ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया.
इसी बीच जगदम कॉलेज गेट के पास जाकर छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया और एक ट्रक को फूंक डाला तथा करीब एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार कर्ण, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभुशरण सिंह, नगर और भगवान बाजार थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ.