31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल से फरार आधा दर्जन लड़कियां बरामद

संवाददाता, छपरा (सारण) पश्चिम बंगाल से फरार आधा दर्जन लड़कियों को राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार की रात काठगोदाम से हावड़ा जा रही ट्रेन में छापेमारी कर बरामद किया. जीआरपी ने यह छापेमारी, सीवान के पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर की. बताया जाता है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने सीवान […]

संवाददाता, छपरा (सारण)

पश्चिम बंगाल से फरार आधा दर्जन लड़कियों को राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार की रात काठगोदाम से हावड़ा जा रही ट्रेन में छापेमारी कर बरामद किया. जीआरपी ने यह छापेमारी, सीवान के पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर की. बताया जाता है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने सीवान एसपी को लड़कियों के बारे में जानकारी दी. सीवान एसपी द्वारा छपरा जीआरपी थानाध्यक्ष को यह सूचना दी गयी कि सभी लड़कियां बुकिंग काउंटर पर टिकट खरीद रही थी. जीआरपी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू किया. जांच के दौरान ऑरकेस्ट्रा में काम करने वाली कुछ लड़कियां मिली, जिन्हें जांच के बाद छोड़ दिया गया. इसी बीच सारण के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा भी दल बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और पूरे स्टेशन पर छानबीन घंटो तक चलती रही. इसी क्रम में जानकारी मिली कि कोलकाता से फरार लड़कियां काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली ट्रेन में सवार है. सूचना मिलने तक वह ट्रेन हाजीपुर से खुल चुकी थी. ट्रेन में प्रतिनियुक्त मार्ग रक्षी दल के जवानों को रेल एसपी द्वारा निर्देश दिया गया और ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने तक सभी लड़कियों को बरामद कर लिया जाये. रेल थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बरामद लड़कियों को आसनसोल पुलिस को सौंपने के लिए भेज दिया गया है. आसनसोल पुलिस द्वारा उन सभी लड़कियों को उनके परिजनों तक पहुंचाया जायेगा. रेल थानाध्यक्ष के अनुसार चार लड़कियों के ही लापता होने की सूचना थी, लेकिन जांच के दौरान आधा दर्जन लड़कियों को बरामद किया गया. जिसमें रेशमा, नेहा, पूजा और रुपम शामिल है. दो अन्य का नाम ज्ञात नहीं हो सका है. बरामद सभी लड़कियों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें