संवाददाता, छपरा (सदर)
मंडल कारा में गुरुवार को अहले सुबह प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण के दौरान कुल 26 मोबाइल, तीन चाजर्र तथा 8 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. सदर एसडीओ कयूम अंसारी तथा एसडीपीओ सदर सत्य प्रकाश के नेतृत्व में प्रात: चार बजे से 7.30 तक छापेमारी हुई. छापामारी में भगवान बाजार, छपरा नगर, छपरा मुफस्सिल, रिविलगंज समेत 10 थानों के पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने बताया कि जब्त मोबाइल व शराब में कुछ सामान कारा के मुख्य गेट के बाहर भी जब्त की गयी. हालांकि मोबाइल किन-किन बंदियों के पास से जब्त की गयी, इसकी छानबीन की जा रही है. सदर एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही दोषी बंदियों पर कार्रवाई होगी. जब्त मोबाइल में विभिन्न कंपनियों के सिम लगे थे. कुछ मोबाइल बिना सिम के भी बताये जाते हैं. जेल में एक लंबे समय के बाद हुई छापेमारी व उतनी संख्या में मोबाइल व विदेशी शराब जब्ती को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं पूरे दिन शहर में छायी रही. मालूम हो कि जेल में दर्जनों बंदियों द्वारा मोबाइल का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था. जेल में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को लेकर इससे संबंधित खबर 28 सितंबर को ‘प्रभात खबर’ के अंक में ‘छपरा जेल है असुरक्षित’ तथा 8 अक्तूबर को छपरा जेल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. जिसमें दो दर्जन नक्सली समेत चार दर्जन नामी गिरामी अपराधियों में से दर्जनों के पास मोबाइल होने तथा उससे बाहर बात होने की बात उजागर की गयी थी. छापामारी के दौरान काराधीक्षक एसडी मित्र, जेल सतीश कुमार सिंह भी मौजूद थे.