23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की प्राथमिकी हुई दर्ज

ड्यूटी पर तैनात था संतरी गिरफ्तार जवान को जेल भेजने की हुई तैयारी सोनपुर (सारण) : सोनपुर रेल थाने में एके 47 से गोली चलने से मरा बीएमपी का जवान संतरी ड्यूटी पर तैनात था. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे ड्यूटी से वापस लौटने के बाद एक जवान अपने एके 47 को साफ कर […]

ड्यूटी पर तैनात था संतरी
गिरफ्तार जवान को जेल भेजने की हुई तैयारी
सोनपुर (सारण) : सोनपुर रेल थाने में एके 47 से गोली चलने से मरा बीएमपी का जवान संतरी ड्यूटी पर तैनात था. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे ड्यूटी से वापस लौटने के बाद एक जवान अपने एके 47 को साफ कर रहा था. तभी एके 47 से गोली चल गयी और ड्यूटी पर तैनात संतरी नीतीश कुमार की मौत हो गयी. गोली सूर्यदयाल सिंह के एके 47 से चली.संतरी ड्यूटी पर तैनात बीएमपी जवान की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने अपने बयान पर दर्ज मामले में कहा गया है कि गोली चलने की आवाज सुन कर जब वह पहुंचे, तो संतरी को मृत पाया. गोली चलाने वाले जवान को गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार को जब्त कर लिया. रेल थानक में भादवि की धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 39/15 दर्ज की गयी है. घटनास्थल से 26 कारतूस और दो खोखा तथा एक मैगजीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार जवान सूर्यदयाल सिंह को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम : बीएमपी के जवान नीतीश कुमार के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है. पोस्टमार्टम हाउस पर काफी संख्या में बीएमपी के जवानों की भीड़ लगी रही.
लंबे समय से प्रतिनियुक्त है बीएमपी : बीएमपी पांच की टुकड़ी लंबे समय से सोनपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त है.विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा के मद्देनजर तैनात बीएमपी पांच के जवानों से स्टेशन, ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा का कार्य कराया जाता है. बीएमपी 5 के जवान नीतीश कुमार का बैच नंबर 114 है, जिसकी गोली लगने से मौत हुई है और जवान सूर्य दयाल सिंह का बैच नंबर 721 है, जिसके हथियार से गोली चलने से नीतीश की मौत हुई थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार जवान को जेल भेजा जायेगा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा गया है.
केदार प्रसाद
थानाध्यक्ष, राजकीय रेल थाना, सोनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें