Advertisement
पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष हुईं एक, राजेंद्र को झटका
छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद की अध्यक्ष छोटी कुमारी को विजयी बनाने के लिए अपनी सारी ताकत लगानेवाले जिला पर्षद के उपाध्यक्ष राजेंद्र राय के लिए विधान पर्षद का चुनाव गले की हड्डी बन गयी है. वहीं, छोटी कुमारी को अध्यक्ष बनाने व मेहनाज खातून को अध्यक्ष पद से अपदस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका […]
छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद की अध्यक्ष छोटी कुमारी को विजयी बनाने के लिए अपनी सारी ताकत लगानेवाले जिला पर्षद के उपाध्यक्ष राजेंद्र राय के लिए विधान पर्षद का चुनाव गले की हड्डी बन गयी है.
वहीं, छोटी कुमारी को अध्यक्ष बनाने व मेहनाज खातून को अध्यक्ष पद से अपदस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले पार्षदों ने गुरुवार को राजेंद्र राय के खिलाफ जबरदस्त एकता दिखायी. फलत: 22 जून, 2013 को उपाध्यक्ष पद पर बैठे राजेंद्र राय को 23 जुलाई को अपनी कुरसी गंवानी पड़ी.
अध्यक्ष के वाहन पर ही अविश्वास प्रस्ताव में आयीं मेहनाज :जिला पर्षद उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जिला पर्षद की अध्यक्ष छोटी कुमारी की गाड़ी पर ही पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष मेहनाज खातून मतदान के लिए पहुंचीं व मतदान के बाद ही दोनों एक साथ उसी वाहन से जिला पर्षद अध्यक्ष के आवास के लिए गयीं. जिला पर्षद अध्यक्ष छोटी कुमारी, तो इस पूरे प्रकरण की मुखिया की भूमिका में ही थीं.
इसलिए अविश्वास प्रस्ताव पारित होना वे तय मान रही थीं. उधर इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष मेहनाज खातून ने सवालिया लहजे में कहा कि नारी का अपमान करनेवालों को पार्षदों के द्वारा मत के दौरान अपदस्थ किया जाना उन्हें निश्चित तौर पर अच्छा लग रहा है.
पहली बार अध्यक्ष पद पर मेहनाज खातून से हारनेवाली छोटी कुमारी को दो वर्षो के बाद पुन: अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बीच उत्पन्न दोनों के बीच मनमुटाव के बीच राजेंद्र राय के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ने एक बार फिर दोस्ती बढ़ा दी है.
मालूम हो कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलग-अलग गुटों द्वारा की जा रही रणनीति के बीच महागंठबंधन के कद्दावर नेताओं की पहल ने निश्चित तौर पर उपाध्यक्ष राजेंद्र राय की लुटिया डुबो दी. यह उद्गार अविश्वास मत में पराजित होने के बाद उन्होंने प्रकट किया. अब देखना है कि उपाध्यक्ष पद का नया ताज किसके माथे होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement