21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में रहते थे लगातार अनुपस्थित

छपरा (सदर) : बैठक में लगातार अनुपस्थित रहनेवाले ग्रामीण कार्य विभाग मढ़ौरा तथा सोनपुर के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब करने के साथ ही उनके विभाग को भी उनके कार्यकलापों के संबंध में भेजने का निर्देश डीएम दीपक आनंद ने दिया है. डीएम श्री आनंद जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान […]

छपरा (सदर) : बैठक में लगातार अनुपस्थित रहनेवाले ग्रामीण कार्य विभाग मढ़ौरा तथा सोनपुर के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब करने के साथ ही उनके विभाग को भी उनके कार्यकलापों के संबंध में भेजने का निर्देश डीएम दीपक आनंद ने दिया है. डीएम श्री आनंद जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान कई पदाधिकारियों की क्लास लगायी.
बैठक में डीएम ने मढ़ौरा में इ किसान भवन की जांच का निर्देश देने के बावजूद अनुपालन नहीं करने वाले कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई हेतु सरकार को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण की जांच करनी थी.
बाढ़ के मद्देनजर आवश्यक निर्देश : बाढ़ के मद्देनजर डीएम ने प्रत्येक पंचायत में दो-दो क्विंटल अनाज अन्न कलश योजना के तहत भंडारण सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया.
वहीं, सिविल सजर्न को अस्पतालों में चिकित्सकों की व्यवस्था हैलोजन टैबलेट तथा सांप काटने की दवा का भंडारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा आपूर्ति, आंगनबाड़ी एवं एमडीएम योजना की जांच विभिन्न वरीय पदाधिकारियों से औचक रूप से कराने का निर्देश दिया. वहीं, डीडीसी राजीव वर्मा को सामाजिक सुरक्षा व अन्य योजनाओं के अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला भू-अजर्न पदाधिकारी कौशलेंद्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें