संवाददाता, छपरा (सदर)
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के लिए आवंटित राशि में से 65 फीसदी राशि सड़क, नाला आदि के निर्माण पर जबकि 35 फीसदी राशि शहरी सौंदर्यीकरण यथा लाइटिंग, महापुरुषों के प्रतिमा स्थल व धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर खर्च की जायेगी. ये बातें मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के संचालन समिति की बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार सरकार के गन्ना विकास व लघु सिंचाई मंत्री सह प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा मिली इस योजना की राशि का हर हाल में गुणवत्तापूर्ण उपयोग होगा. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सड़क व सेतु योजना की समीक्षा करते हुए सोनपुर, मढ़ौरा तथा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से योजना का प्रस्ताव नहीं मिलने पर मंत्री ने कहा कि जहां से योजना का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है., वहां कार्रवाई शुरू की जाये तथा सभी सदस्य, जिन्होंने अब तक अपने क्षेत्र की योजनाओं का प्रस्ताव नहीं भेजा है, वे दो करोड़ की योजना तक प्रस्ताव भेज दें. मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग के अभियंता विद्युत में सुधार प्राथमिकता के आधार पर करे. सदस्यों के द्वारा विद्युत के संबंध में उठाये गये सवालों को हर हाल में अमल करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया. मुख्यमंत्री सेतु योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि सदस्य सरकार की मंशा के अनुकूल विकास एवं समस्या के निदान में सहयोग करें. 10 लाख से 25 लाख के बीच योजनाओं का प्रस्ताव ही सेतु निर्माण के लिए सदस्य दें. इस अवसर पर विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज ने छपरा शहर के वार्ड नंबर 29 स्थित स्लुइस गेट एवं साधु चौक तक पीसीसी सड़क एवं नाला बनाने व सभी गेटों के मरम्मत की जरूरत जतायी. पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि महापुरुषों के चौक का सौंदर्यीकरण जरूरी है, उनसे प्रेरणा मिलती है. विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि शहर में एक सुंदर पार्क बनवाया जाये, जिस पर बस स्टैंड के समीप पार्क बनाने पर सहमति बनी. तरैया विधायक जनक सिंह ने मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय, देवरिया में चबूतरा निर्माण तथा विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने के प्रस्ताव पर उदासीनता की बात कही. अध्यक्ष की सहमति से डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि सारण जिले को चालू वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सात करोड़, 96 लाख की राशि मिली है. इस राशि को सभी सात परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में 65 तथा 35 के अनुपात में सड़क नाला निर्माण व शहर के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जायेगा. बैठक में विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, ज्ञानचंद मांझी, छोटेलाल, जितेंद्र राय, नगर परिषद अध्यक्ष शोभा देवी, जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राय के अलावा विभिन्न नगर पंचायत के अध्यक्षों में बसंती देवी, इंदू देवी, दुलारी देवी, डीडीसी रमण कुमार आदि मौजूद थे.