मढ़ौरा : समाहरणालय के कर्मचारी मो. बिसमिल्ला के पुत्र यजदान की हत्या के विरोध में गुरुवार को मढ़ौरा आंदोलित रहा. नगर पंचायत क्षेत्र के सभी प्राइवेट विद्यालय बंद रहे. वहीं, छात्र-छात्राओं ने काली पट्टी लगा कर घटना पर क्षोभ जताते हुए शोकसभा आयोजित की.
वहीं, अनुमंडल तथा प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया तथा घटना के विरोध में एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. इसमें अपराधियों को कड़ी सजा देने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने व प्राथमिकी की तिथि बताने की मांग की.
वहीं, दूसरी तरफ विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज ने घटना की निंदा करते हुए इसे समाज के लिए कलंक बताया एवं स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को कड़ी सजा दिये जाने की जरूरत जतायी. स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि एक मासूम के साथ घटी यह घटना काफी निंदनीय है.
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि यदि पुलिस शुरू से ही सक्रिय हो जाती, तो इस घटना को रोका जा सकता था. वहीं सेंट मैरीज स्कूल के रंजीत मैथ्यू ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की. वहीं, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस घटना को प्रशासन की विफलता का परिणाम बताते हुए दोषियों को शीघ्र सजा दिलाये जाने की मांग की.