22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ वार्ड आयुक्तों ने दोबारा दर्ज की जीत

परसा बाजार नपं चुनाव. 22 में से 10 वार्डो पर ही पुरुष जीते, 12 सीटों पर महिलाएं काबिज दो वार्डो में भाई-बहन जीते, तो दो वार्डो से लड़नेवाली पूर्व मुखिया प्रेमशिला को दोनों वार्डो में मिली हार छपरा (सदर) : परसा बाजार नगर पंचायत के चुनाव के मतों की गणना के बाद एक बार फिर […]

परसा बाजार नपं चुनाव. 22 में से 10 वार्डो पर ही पुरुष जीते, 12 सीटों पर महिलाएं काबिज
दो वार्डो में भाई-बहन जीते, तो दो वार्डो से लड़नेवाली पूर्व मुखिया प्रेमशिला को दोनों वार्डो में मिली हार
छपरा (सदर) : परसा बाजार नगर पंचायत के चुनाव के मतों की गणना के बाद एक बार फिर इस नगर पंचायत में महिला उम्मीदवारों ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है. कुल 22 में से 12 सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित की है.
यह महिला उम्मीदवारों की राजनीति में जोरदार पकड़ को दरसाता है. परसा बाजार नगर पंचायत के लिए हुए चुनाव में मुख्य पार्षद सुमंती देवी समेत नौ पार्षदों ने दोबारा जीत हासिल की है.
इनमें वार्ड नंबर एक की संगीता देवी, वार्ड नंबर तीन के श्रीभगवान मांझी, चार के अमरनाथ दास, छह की सुमंती देवी मुख्य पार्षद, आठ से शिवकुमार सिंह, 13 से उर्मिला देवी, 16 से लालदेई देवी, 17 से शिव प्रसाद राय, वार्ड 22 से कृष्ण कुमार राय ने दोबारा जीत हासिल की है.
भाई-बहन जीते : परसा बाजार नगर पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर आठ से भाई शिवकुमार सिंह तथा नौ से बहन धनवंती कुमारी ने दोनों वार्डो में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया है. शिवकुमार सिंह दूसरी बार जीते हैं, तो उनकी बहन धनवंती कुमारी (अविवाहित) विजयी हुई है.
दोनों जगहों से हारीं प्रेमशीला देवी : शंकरडीह पंचायत के पूर्व मुखिया लालबाबू खलीफा की पत्नी पूर्व मुखिया प्रेमशिला देवी ने दो वार्डो से चुनाव लड़ा था. प्रेमशिला वार्ड नंबर छह में मुख्य पार्षद सुमंती देवी से भारी मतों से पराजित हुईं. वहीं, वार्ड नंबर सात में भी प्रेमशिला देवी को अशोक कुमार के हाथों पराजित होना पड़ा. ऐसी चर्चा है कि प्रेमशिला देवी दोनों वार्डो में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रही थीं.
परंतु, मतदाताओं ने उन्हें दोनों वार्डो में पराजय का मुंह देखने को विवश कर दिया.12 बजे तक रहा जिला स्कूल के सामने दक्षिण वाली सड़क पर जाम का नजारा : परसा बाजार नगर पंचायत की मतगणना को लेकर जिला स्कूल के सामने दक्षिण वाली सड़क पर सुबह से ही दोपहर तक जाम का नजारा रहा. परिणाम की घोषणा होने के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थक जहां एक-दूसरे को अबीर लगा कर खुशियां मनाते दिखे, तो पराजित उम्मीदवारों के समर्थकों में मायूसी दिखी.
जाम के कारण इस मार्ग पर दिन के 12 बजे तक राहगीरों को चलना मुश्किल था. इस मार्ग पर एसपी के आवास से लेकर जेल के गेट के पास तक वाहनों की कौन कहे, पैदल वाले भी रेंगते दिखे.
सुरक्षा की थी पर्याप्त व्यवस्था : परसा बाजार नगर पंचायत के मतगणना को लेकर जिला स्कूल परिसर में दोपहर तक सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था थी. मतगणना हॉल से लेकर परिसर में चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. वहीं, मतगणना हॉल में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ कयूम अंसारी व उनके कर्मचारियों की टीम इवीएम से होनेवाले इस मतगणना में 11.30 बजे दिन तक सारे परिणाम घोषित करने में सफल रही.
12 वार्डो का प्रतिनिधित्व करेंगीं महिलाएं : परसा बाजार नगर पंचायत के लिए सभी वार्डो के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे जिला स्कूल परिसर में शुरू हो गयी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई इस मतगणना का परिणाम निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने घोषित कर दिया. प्राप्त विजेताओं की सूची में कुल 22 वार्डो में 12 वार्डो का प्रतिनिधित्व करने का मौका महिला वार्ड आयुक्तों को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें