23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

छपरा (सदर) : अपने कर्तव्यों से लापरवाह लंबी अवधि से हड़ताल पर रह रहे 36 पंचायत रोजगार सेवकों का अनुबंध डीडीसी राजीव वर्मा ने रद्द कर दिया है.अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर रहने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, शून्य मानव दिवस सृजित करने, सेवा शर्तो का उल्लंघन करने व मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने […]

छपरा (सदर) : अपने कर्तव्यों से लापरवाह लंबी अवधि से हड़ताल पर रह रहे 36 पंचायत रोजगार सेवकों का अनुबंध डीडीसी राजीव वर्मा ने रद्द कर दिया है.अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर रहने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, शून्य मानव दिवस सृजित करने, सेवा शर्तो का उल्लंघन करने व मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में इन रोजगारों सेवकों को संविदा मुक्त किया गया है. इसकी सूचना डीडीसी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, बीडीओ, जिलाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को भेजी है.
पीआरएस पर कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चा : इस संबंध में डीडीसी राजीव वर्मा ने कहा कि सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही यह कार्रवाई की गयी है.
हालांकि डीडीसी के द्वारा कार्रवाई किये जाने को लेकर समाहरणालय व अन्य कार्यालयों के कर्मियों में इस बात को लेकर चर्चा है कि पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व सड़क से लेकर कार्यालय तक हंगामा व तालाबंदी करनेवाले पीआरएस कर्मचारी सेवा संघ के कुछ लोगों पर कार्रवाई के लिए सूचना देने में संबंधित प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों ने कोताही बरती है. हालांकि डीडीसी कायह भी कहना है कि अगर हड़ताल से वापस नहीं होते तो और पीआरएस के खिलाफ कार्रवाई होगी.
परंतु, यदि प्रशासन के निर्देश व मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले संघ के नेताओं के विरुद्ध यदि कार्रवाई नहीं की जाती
है, तो कहीं न कहीं यह कार्रवाई निश्चित तौर पर चर्चा में रहेगी.
इनकी संविदा हुई रद्द
जिनकी संविदा रद्द हुई है, उनमें अमनौर प्रखंड के कटसा के पीआरएस पंकज कुमार, धर्मपुर जाफर के दिनेश प्रसाद, बसंतपुर के सुधांशु शेखर, बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर के रणविजय विश्वकर्मा, पिठौरी के राजीव रंजन कुमार, दरियापुर के बारवे के पीआरएस जवाहर प्रसाद, प्रतापपुर के जुबैर आलम शामिल हैं.
इसी प्रकार, दिघवारा प्रखंड के रामपुर आमी पंचायत के अरुण कुमार, एकमा की एकसार पंचायत के सुनील कुमार पटेल, परसा दक्षिणी के राजनाथ ऋषिदेव, इसुआपुर के रामचौरा के अनिल कुमार राय, अगौथर सुंदर के सत्यदेव कुमार यादव, जलालपुर की अनवल पंचायत के निलेश कुमार राम, नवादा के कुमार मंगल शामिल हैं.
इसके अलावा लहलादपुर प्रखंड के किसुनपुर लौवार के नरेश महतो, दयालपुर के गोपाल प्रसाद, मांझी के चेफुल पंचायत के बलराम प्रसाद, शीतलपुर के ब्रजेश कुमार प्रसाद, मढ़ौरा प्रखंड के ओल्हनपुर के जैनेंद्र कुमार, माधोपुर के रमेश कुमार, मशरक के चांद कुदरिया के धन्नजय कुमार राम, बहरौली के नीरज कुमार, रिविलगंज पंचायत के दिलिया रहिमपुर के विपिन कुमार सुमन, सोनपुर के गोपालपुर पंचायत के पंकज कुमार, सैदपुर की ममता कुमारी शामिल है.
वहीं सदर प्रखंड के डुमरी पंचायत के दिनू कुमार, फकुली पंचायत के सुजिंद्र प्रसाद सिंह, गड़खा के कुदरबाधा के ऋषि कुमार श्रीवास्तव, नाराव के मनोज कुमार, मिर्जापुर के शरद कुमार, तरैया के भागवतपुर के अमरनाथ सिंह, पचभिंडा के अब्दुल सलाम, परसा की परसौना पंचायत के धर्मकुमार चौधरी, कुंदन कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें