संवाददाता, बनियापुरथाना क्षेत्र के धनगड़हा दारोगा टोले में दरवाजे पर सोये 35 वर्षीय युवक अमिउल हक की हत्या पड़ोसी द्वारा चाकू से गोद कर कर दी गयी. घटना सोमवार की रात्रि की है. स्थानीय थाने में घटना की प्राथमिकी मृतक के चाचा सबीर मियां द्वारा दर्ज करायी गयी, जिसमें पड़ोसी मोहम्मद अली को नामजद किया गया. दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में प्रयोग किये गये चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. मगर समाचार प्रेषण तक चाकू की बरामदगी नहीं हो पायी.
घटनास्थल पर जांच को पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर गिर खून को उठा कर जांच के लिए इकट्ठा किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अमिउल हक अपने दरवाजे पर खाट बिछा कर सोया था. इसी बीच पड़ोसी मोहम्मद अली ने आकर दरवाजे से खाट हटाने को कहा. इस पर दोनों के बीच बहस एवं मारपीट हुई. उसके बाद नामजद मोहम्मद अली ने अपने घर से चाकू लाकर अमिउल हक को गोद-गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. अमिउल अपने माता-पिता का इकलौता कमाऊ संतान था, जिसकी कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था. अमिउल के पिता की मृत्यु कुछ दिन पूर्व ही हो गयी थी. घटना से मर्माहत मां एवं पत्नी रेहाना खातून बार-बार बेहोश हो जा रही थी. घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद ने बताया कि नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.