Advertisement
साधुओं ने की महिला से नकद-आभूषण की ठगी
छपरा (सारण) : साधु बन कर आये दो ठगों ने रुपये तथा आभूषण को दोगुना करने का झांसा देकर एक महिला से करीब 50 हजार रुपये मूल्य के आभूषण की ठगी कर ली. घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव में साधु बन कर […]
छपरा (सारण) : साधु बन कर आये दो ठगों ने रुपये तथा आभूषण को दोगुना करने का झांसा देकर एक महिला से करीब 50 हजार रुपये मूल्य के आभूषण की ठगी कर ली. घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की है.
जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव में साधु बन कर पहुंचे दो ठगों ने भानू सिंह की पत्नी सरोज देवी के कान से सोने का टॉप्स तथा गले से मंगल सूत्र खुलवा लिया और कुछ मंत्र पढ़ने के बाद कागज में लिपटा एक पुड़िया देकर बोले की बॉक्स में रख दीजिये यह दोगुना हो जायेगा तथा कुछ नकद राशि भी महिला से ठगों ने ले ली.
ठगों के जाने के बाद महिला जब अपने बॉक्स से आभूषण को निकाल कर देखा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. कागज की पुड़िया में आभूषण के बदले एक छुहाड़ा तथा एक रुद्राक्ष का दाना निकला. रोती-बिलखती महिला ठगों की तलाश में इधर-उधर भटकती रही. बाद में उसने इसकी शिकायत रिविलगंज थाने की पुलिस से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement