Advertisement
जेपीविवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने का करूंगा प्रयास : वीरेंद्र
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुछ कारणों से पिछड़ गया है, जो चिंता का विषय है. राज्य सरकार इस विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार को अगर सौंपती है, तो केंद्र सरकार इसको केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में कार्य करेगा. इसके लिए मैं प्रयास करूंगा. उपरोक्त बातें भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को पत्रकारों […]
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुछ कारणों से पिछड़ गया है, जो चिंता का विषय है. राज्य सरकार इस विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार को अगर सौंपती है, तो केंद्र सरकार इसको केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में कार्य करेगा.
इसके लिए मैं प्रयास करूंगा. उपरोक्त बातें भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए छपरा में कहीं. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली पर राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए जयप्रभा फाउंडेशन के द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है. इस पर सार्थक कार्रवाई हो रही है.
जन्मस्थली पर चार महत्वपूर्ण कार्य किये जाने का प्रस्ताव भी दिया गया है, जिसमें लोकतंत्र पर अध्ययन व शोध, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में पंचायतों की भूमिका को बढ़ाने के लिए शोध व अध्ययन, गांधी के विचारों का अध्ययन केंद्र तथा जेपीविवि के विचारों को अध्ययन में रख कर खादी व रचनात्मक कार्यो का प्रयोग केंद्र शामिल है.
श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही संपूर्ण क्रांति से जुड़े लोगों का एक बड़ा सम्मेलन सिताबदियारा की धरती पर कराने का प्रस्ताव है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने का निर्णय लिया गया है. प्रस्ताव प्रधानमंत्री के पास भेजा जा रहा है. स्वीकृति मिलने के बाद तिथि की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जेपी के जितने भी अनुयायी हैं, वे इसमें भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि जेपी की जन्मभूमि पर उनका स्मारक पहले ही बन जाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं बना. किंतु केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्मारक के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही स्मारक का निर्माण कराया जायेगा. पत्रकार वार्ता के मौके पर भाजपा नेता शारदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामबहादुर सिंह के पुत्र व भाजपा नेता इ संजय सिंह, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुमन कुमार, हरिमोहन कुमार, विश्वजीत चंदेल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement