छपरा (नगर) : विवि द्वारा जारी स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी, परीक्षा में शामिल छात्रों को अनुपस्थित बता कर फेल घोषित किये जाने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को विवि परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्र-राजद की विवि इकाई के नेतृत्व में छपरा सहित सीवान व गोपालगंज से पहुंचे 50 से अधिक छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए विवि के अंदर प्रवेश कर गये.
आक्रोशित छात्र पहले कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को ढूंढ़ते हुए उनके चैंबर तक गये. हालांकि वहां पदाधिकारियों के नहीं मिलने से नाराज छात्र डीएसडब्ल्यू प्रो. आरबी कुंवर के चैंबर में जाकर उन्हें चूड़ी व सिंदूर देकर अपना आक्रोश जताया. वहीं, विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्रों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाने की पुलिस को भी छात्रों को शांत करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में डीएसडब्ल्यू द्वारा एक सप्ताह में रिजल्ट में हुई त्रुटि को दूर करने के आश्वासन के बाद छात्र वापस लौटे.
* डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की चर्चा : उधर, छात्रों के आक्रोश व चूड़ी व सिंदूर भेंट किये जाने से आहत जेपीविवि के डीएसडब्ल्यू डॉ आरबी कुंवर द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिये जाने की सूचना है. सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार की घटना के बाद डीएसडब्ल्यू ने कुलपति की अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति प्रो. एलसी प्रसाद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि विवि की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.