Advertisement
एनएसएस ने निकाली योग जागरूकता रैली
छपरा (नगर) : एनएसएस की जेपीविवि इकाई के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार-प्रसार व लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार दूसरे दिन भी शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ वीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवक छात्रों का जत्था जागरूकता भरे बैनर व पोस्टर के साथ शहर […]
छपरा (नगर) : एनएसएस की जेपीविवि इकाई के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार-प्रसार व लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार दूसरे दिन भी शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी.
एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ वीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवक छात्रों का जत्था जागरूकता भरे बैनर व पोस्टर के साथ शहर के राजेंद्र कॉलेज से निकला, जो गुदरी बाजार, श्यामचक, काशी बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़ होते हुए वापस राजेंद्र कॉलेज परिसर में पहुंच कर सभा में बदल गया. इस दौरान स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने लोगों से 21 जून के योग दिवस पर योगाभ्यास कर योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की.
उधर, राजेंद्र कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ त्रिपाठी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनएसएस द्वारा सुबह में जगदम कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं, जेपी चौक के समीप ‘सद्भावना एवं शांति के लिए योग’ विषय पर स्लोगन कंपीटीशन का आयोजन किया जायेगा. जागरूकता रैली में प्रीति, सरिता, शिवांगी, अनिशा, जूली, सोनम, सरस्वती, रणजीत, अमृत, धीरज, आलोक, संजय नीरज, प्रवीण, जयनंदन समेत अन्य छात्र उपस्थित थे. वहीं, रैली में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. वाल्मीकि पाठक, मनोहर मानव भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement