36 साल बाद आया सबसे लंबा रमजान
छपरा : 1979 के बाद 36 साल बाद रमजान पुन: जून में आया है. अन्य महीनों की वनिस्पत जून में सबसे लंबी अवधि तक रोजा (उपवास) की हालत में रहना पड़ता है. यह अवधि लगभग 15 घंटे, 45 मिनट की होगी. चिलचिलाती धूप, ऊमस भरी गरमी और इस दौरान खाने-पीने से दूर रहना. इस बार […]
छपरा : 1979 के बाद 36 साल बाद रमजान पुन: जून में आया है. अन्य महीनों की वनिस्पत जून में सबसे लंबी अवधि तक रोजा (उपवास) की हालत में रहना पड़ता है. यह अवधि लगभग 15 घंटे, 45 मिनट की होगी.
चिलचिलाती धूप, ऊमस भरी गरमी और इस दौरान खाने-पीने से दूर रहना. इस बार का रमजान मोमिनों के सब्र का पूरा इम्तिहान लेगा. ऐसी स्थिति एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 19 दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि लोग यह भी उम्मीद लगा रहे हैं कि मॉनसून के आगमन की 20-21 जून की घोषणा है. बारिश शुरू होने से रोजेदारों को थोड़ी राहत होगी. यदि बारिश होती है, तो गरमी व धूप से पैदा होनेवाली प्यास की शिद्दत थोड़ी कम महसूस की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement