Advertisement
सात पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों से जवाब तलब, राशि गबन का आरोप
छपरा (सदर) : राष्ट्रीय भूमि विकास योजना अंतर्गत पैक्स में दो सौ मीटरिक क्षमता तथा व्यापार मंडल में पांच सौ मीटरिक क्षमता का गोदाम निर्माण कराने के नाम पर लाखों रुपये उठाव के बावजूद अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं करनेवाली पांच पैक्स के पूर्व या वर्तमान अध्यक्ष तथा दो व्यापार मंडल के अध्यक्षों से डीसीओ […]
छपरा (सदर) : राष्ट्रीय भूमि विकास योजना अंतर्गत पैक्स में दो सौ मीटरिक क्षमता तथा व्यापार मंडल में पांच सौ मीटरिक क्षमता का गोदाम निर्माण कराने के नाम पर लाखों रुपये उठाव के बावजूद अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं करनेवाली पांच पैक्स के पूर्व या वर्तमान अध्यक्ष तथा दो व्यापार मंडल के अध्यक्षों से डीसीओ ने जवाब तलब किया है.
साथ ही कहा है कि यदि तीन दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो इनके विरुद्ध सरकारी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इन पैक्स के पूर्व व वर्तमान अध्यक्षों में गड़खा प्रखंड की कोठेया पैक्स के अध्यक्ष अवधेश कुमार, बनियापुर की मानोपाली पैक्स के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, लहलादपुर प्रखंड की बनपुरा पैक्स के अध्यक्ष शेर मोहम्मद, तरैया प्रखंड की सरेया रत्नाकर पैक्स के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, गड़खा प्रखंड की श्रीपाल बसंत के पूर्व अध्यक्ष दामोदर राय शामिल हैं.
इसके अलावा पानापुर व्यापार मंडल की पांच सौ मीटरिक क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए 13 लाख 50 हजार रुपये के उठाव के बावजूद अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण अध्यक्ष मिथलेश सिंह तथा परसा व्यापार मंडल के अध्यक्ष द्वारा विगत एक वर्ष से पांच सौ एमटी क्षमता के गोदाम निर्माण की दिशा में उदासीनता दिखाने के कारण शो कॉज किया गया है.
डीसीओ एमएएच वर्क के अनुसार, इनमें कई पैक्स अध्यक्षों द्वारा तीन माह में गोदाम निर्माण कार्य पूरा करने का एकरारनामा किया गया. इसके लिए पूर्ण राशि भी निर्गत कर दी गयी, परंतु डेढ़ साल में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. विभागीय निर्देश के आलोक में इन सभी से जवाब तलब किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement