छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 पर भेल्दी थाना क्षेत्र की हेला नहर के समीप सोमवार को बालू लदे ट्रक की चपेट में आने पर बाइक पर सवार 30 वर्षीय दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृत युवकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव निवासी स्व मानचंद मांझी के पुत्र सरोज मांझी तथा सुरेंद्र मांझी के पुत्र अजीत मांझी के रूप में की गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया.
दूसरी ओर, मौके का लाभ उठा कर भाग रहे ट्रक का पीछा करते हुए पुलिस ने सोनहो बाजार से पकड़ लिया. हालांकि चालक एवं उपचालक ट्रक छोड़ भागने में सफल रहे. उधर, घटना को लेकर आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. परिजनों तथा आक्रोशित लोगों द्वारा सरकारी मुआवजे की मांग पर पहुंचे परसा के बीडीओ आशीष कुमार सिन्हा, अमनौर के प्रभारी बीडीओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने बुझाने एवं सरकारी आर्थिक सहयोग पारिवारिक लाभ एवं इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन आदि दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम को हटा कर यातायात को बहाल किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.