19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन के लिए होती है मारामारी

रामजयपाल कॉलेज. ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र छपरा (नगर) : पूर्व उपमुख्यमंत्री राम जयपाल सिंह यादव के नाम पर स्थापित राम जयपाल कॉलेज में नामांकन के लिए शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्रओं में हर साल मारामारी की स्थिति रहती है. 1971 में स्थापित राम जयपाल कॉलेज में […]

रामजयपाल कॉलेज. ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र

छपरा (नगर) : पूर्व उपमुख्यमंत्री राम जयपाल सिंह यादव के नाम पर स्थापित राम जयपाल कॉलेज में नामांकन के लिए शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्रओं में हर साल मारामारी की स्थिति रहती है.

1971 में स्थापित राम जयपाल कॉलेज में को-एजुकेशन होने के कारण छात्र-छात्राएं दोनों एक साथ पढ़ाई ही नहीं करते बल्कि कॉलेज द्वारा होनेवाले विभिन्न सकारात्मक क्रिया-कलापों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस की सक्रिय इकाई है, जिसके माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के साथ ही अपनी प्रतिभा को साबित करते हैं.

आठ विषयों में होती है पीजी की पढ़ाई : रामजयपाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के आर्ट्स व साइंस के साथ ही 14 विषयों में यूजी तथा आठ विषय से पीजी की पढ़ाई करने की सुविधा है.

यूजी कोर्स के आर्ट संकाय में हिस्ट्री, साइकोलॉजी, हिंदी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी, फिलॉसफी, अंगरेजी, उर्दू तथा साइंस संकाय में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित विषय से छात्र ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

निर्माण कार्य जारी : करीब छह एकड़ में फैले रामजयपाल कॉलेज में आर्ट्स, साइंस व प्रशासनिक ब्लॉक अलग-अलग सुव्यवस्थित ढंग से बनाये गये हैं. वहीं, कॉलेज में छात्रवास का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है.

कॉलेज का विशाल खेल मैदान छात्र-छात्रओं के खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करता है. वहीं, कॉलेज का समृद्ध पुस्तकालय, लैंगवेज लैब छात्रों के सर्वागीण विकास में महती भूमिका निभाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें