Advertisement
संपत्ति के लिए फूफा ने ही ले ली जान
दरियापुर : ससुराल की जमीन हड़पने के लालच में सरबेटा का अपहरण कर हत्या करनेवाला बहनोई तथा इसमें सम्मिलित अन्य दो को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस ने सफलता पायी है. स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बहनोई शत्रुघA राय ने स्वीकारा कि ससुर शिवचरण राय तथा इनके भाई विश्वनाथ राय, जो नावल्द […]
दरियापुर : ससुराल की जमीन हड़पने के लालच में सरबेटा का अपहरण कर हत्या करनेवाला बहनोई तथा इसमें सम्मिलित अन्य दो को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस ने सफलता पायी है.
स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बहनोई शत्रुघA राय ने स्वीकारा कि ससुर शिवचरण राय तथा इनके भाई विश्वनाथ राय, जो नावल्द थे, इनकी संपत्ति लेने का प्रस्ताव अपने साला सुमेश राय के पास रखा. इस पर सुमेश राय ने कहा कि हमारे खानदान में दामाद को नहीं बसाया जाता है. सुमेश राय अपने पिता के इकलौते तथा चाचा विश्वनाथ की संपत्ति के मालिक हैं. उनके इकलौते आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक की हत्या कर देने से पूरी संपत्ति को प्राप्त कर लेंगे.
बस इस बात पर ऋतिक की हत्या करने की योजना बनायी और 27 मई को अपनी ससुराल सामनचक अपने भाई सत्येंद्र राय तथा इनके साले अजय राय को भेजा. इन दोनों गुप्त रूप से सामनचक पहुंच कर ऋतिक को बहला-फुसला कर ले आये. 28 मई को दिन भर छिपा कर रखा और 29 मई की रात में अकिलपुर चंवर में हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ दिया गया. शत्रुघA राय तथा भाई सत्येंद्र राय डेरनी थाने के पूरनडीह गांव निवासी हैं. वहीं, सत्येंद्र राय का साला अजय राय भेल्दी थाने के हकमा गांव के रहनेवाले हैं.
इन्हें थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि मो. सलील, भेल्दी थानाध्यक्ष तथा डेरनी थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. स्थानीय पुलिस ने महज आठ दिनों में ही इस घटना को उद्भेदन कर इसमें संलिप्त तीनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement