Advertisement
निर्माण कार्य में विलंब मौत का बन रहा कारण
गड़खा : गड़खा-छपरा एनएच के निर्माण कार्य में विलंब से घटनाओं की संख्या काफी बढ़ी हैं. कुछ की मांग सुनी हो गयी, तो कुछ ने अपने पुत्र व पत्नी को खो दिया. सड़क पर अनजान लोग भगवान भरोसे ही यात्रा कर पाते हैं, नहीं तो घायल होना निश्चित है. कई स्थानों पर निर्माणाधीन पुल इनसानों […]
गड़खा : गड़खा-छपरा एनएच के निर्माण कार्य में विलंब से घटनाओं की संख्या काफी बढ़ी हैं. कुछ की मांग सुनी हो गयी, तो कुछ ने अपने पुत्र व पत्नी को खो दिया. सड़क पर अनजान लोग भगवान भरोसे ही यात्रा कर पाते हैं, नहीं तो घायल होना निश्चित है.
कई स्थानों पर निर्माणाधीन पुल इनसानों के लिए काल बन कर खड़ा हो गया है. थोड़ी-सी चूक हुई नहीं कि सीधे इनसान मौत के मुंह में समा जा रहा. शुक्रवार की देर रात तीन युवकों की मौत भी निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से हुई. इस साल की यह बड़ी घटना है.
– पिछले साल रांची (धुर्वा) निवासी विजय साह गड़खा अपने संबंधियों से मिल कर दूसरे संबंधी के पास छपरा जा रहा था. तभी महम्मदा के समीप निर्माणाधीन पुल में बाइक सहित गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
– पहाड़पुर के समीप सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों की मौत वाहन के कुचल कर हो गयी थी.
– फुरसतपुर गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर के पलटने से उसी गांव के कमलेश साह की मौत हो गयी. डंपर को क्रेन से उठा कर शव को बाहर निकाला गया.
– फुरसतपुर गांव की फूला देवी अपने घर के आगे खाट पर सोई हुई थी. तभी बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया. कुदरबाधा के समीप डंपर के कुचल कर मनोहर बसंत गांव के छात्र रवि कुमार का मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement