28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के प्रयास मामले में दो दोषी करार

छपरा (कोर्ट) : मामूली विवाद में चाकू मार कर हत्या का प्रयास किये जाने के मामले में न्यायालय में दो आरोपितों को दोषी करार दिया है. आरोपितों की सजा की बिंदु पर 28 मई को निर्णय सुनाया जायेगा. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अशोक कुमार गुप्ता ने एकमा थाना कांड संख्या34/02 के […]

छपरा (कोर्ट) : मामूली विवाद में चाकू मार कर हत्या का प्रयास किये जाने के मामले में न्यायालय में दो आरोपितों को दोषी करार दिया है. आरोपितों की सजा की बिंदु पर 28 मई को निर्णय सुनाया जायेगा.
सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अशोक कुमार गुप्ता ने एकमा थाना कांड संख्या34/02 के सत्रवाद संख्या 508/02 के मामले में सुनवाई पुरी करते हुए इस मामले के दो आरोपितों एकमा थाना क्षेत्र के पुष्टि कला निवासी उग्रीम महतो और महेश साह को दोषी करार दिया तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजे जाने का आदेश दिया है.
इस संबंध में अपर लोक अभियोजक प्रमोद भारतीय ने बताया कि 9 मई, 2002 की संध्या दोनों आरोपितों ने अपने ग्रामीण नंद कुमार प्रसाद को मामूली विवाद में चाकू से प्रहार कर हत्या का प्रयास किया था.
इसको लेकर गंभीर रूप से जख्मी नंद कुमार ने एकमा थाना में दोनों को आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में न्यायाधीश ने दोनों को दोषी करार दिया है जिनकी सजा की बिंदु पर 28 मई को निर्णय सुनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें