छपरा (सारण) : गृहरक्षकों की हड़ताल अभी चल ही रही थी कि किसान सलाहकार भी हड़ताल पर चले गये. गृहरक्षकों का शनिवार को तीसरे दिन भी जेल भरो अभियान जारी रहा. मांगों के समर्थन में 15 मई से गृहरक्षक हड़ताल पर हैं. 20 मई को गृहरक्षकों ने चक्का जाम किया और 21 मई से जेल भरो आंदोलन शुरू किया.
तीसरे दिन भी कोई नतीजा सामने नहीं आने से गृहरक्षकों ने आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. 23 मई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. किसान सलाहकार 21 मई से कार्य का बहिष्कार कर दिया है. आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को किसान सलाहकारों ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण स्थित कृषि भवन के समक्ष धरना दिया और मांगों के समर्थन में जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
डीएम-एसपी का घेराव करेंगे गृहरक्षक : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की ओर से डीएम-एसपी का घेराव किया जायेगा. संघ ने राज्य सरकार पर संवेदनहीन तथा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इसके खिलाफ गृहरक्षकों द्वारा 26 मई को डीएम तथा 28 को एसपी का घेराव करने की घोषणा की है. 15 मई से आंदोलनरत गृहरक्षकों ने शनिवार को राम जयपाल कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है.
किसान सलाहकारों ने दिया धरना : सेवा स्थायी करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताली किसान सलाहकारों ने अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कृषि भवन के समक्ष शनिवार को धरना दिया और मांगों के समर्थन में संयुक्त कृषि निदेशक और जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
संघ के अध्यक्ष ने हड़ताल को सफल बताया और कहा कि कृषि योजनाओं का कार्यान्वयन ठप है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर भानू सिंह, सुनील कुमार, रमेश कुमार, अनिल सिंह, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, शशि सिंह, हरेंद्र सहनी आदि ने भाग लिया.