Advertisement
आतंकवाद दुनिया के लिए अभिशाप
जगदम कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली रैली राजेंद्र कॉलेज के स्वयंसेवकों ने की गोष्ठी छपरा (नगर) : एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर शहर में जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए अभिशाप बताया गया. इस क्रम में जगदम कॉलेज की एनएसएस […]
जगदम कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली रैली
राजेंद्र कॉलेज के स्वयंसेवकों ने की गोष्ठी
छपरा (नगर) : एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर शहर में जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए अभिशाप बताया गया. इस क्रम में जगदम कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जो जगदम कॉलेज से निकल कर राजेंद्र सरोवर, नगरपालिका चौक, सारण एकेडमी होती हुई वापस कॉलेज परिसर पहुंची.
इस दौरान रैली में शामिल आतंकवाद से हो रहे दुष्परिणाम को प्रदर्शित करती झांकी आकर्षण का केंद्र रही. रैली को प्राचार्य डॉ केके बैठा तथा एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ बीबी त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में मुख्य रूप से मंटू कुमार यादव, प्रवीण कुमार, करण कुमार, नितेश शर्मा, दीपक शर्मा, शिल्पा, आशा, राम लाल, सन्नी, सुमन, रोहिणी, मुन्ना, प्रदुमA, प्रियांशु, नेहा, दिस्ती, रानी, अंजलि, ममता, रश्मि आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
उधर, राजेंद्र कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में आतंकवाद निरोधी दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ राजेंद्र कुमार ने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय परिवेश से जोड़ते हुए इसे पूरी दुनिया के लिए अभिशाप बताया.
वहीं डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने आतंकवाद की समस्या से निबटने के लिए भारतीय पृष्ठभूमि की चर्चा की. गोष्ठी की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम ने की. संचालन डॉ विभू कुमार ने किया. गोष्ठी को एनएसएस के स्वयंसेवक जितेंद्र, चेतना, बबली, निभा, अमृत, धीरज आलोक, अमृता, विशाल, शेखर, रत्नेश, हिमांशु, रूबी आदि ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement