Advertisement
ब्लैक लिस्टेड होंगे ठेकेदार
समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं करने पर डीएम गंभीर छपरा : जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भवन-प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे ऐसे संवेदकों की सूची बनाएं और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए […]
समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं करने पर डीएम गंभीर
छपरा : जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भवन-प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे ऐसे संवेदकों की सूची बनाएं और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए उन पर एफआइआर दर्ज कराएं.
श्री आनंद बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल तथा अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. उन्होंने भवन प्रमंडल की समीक्षा के दौरान समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं होने पर गहरा खेद एवं असंतोष जाहिर किया.
31 तक पूरा करें कार्य
इ-किसान भवन की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कुल नौ निर्माणाधीन भवनों में सात का कार्य पूर्ण हो चुका है. मांझी और बनियापुर के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए डीएम श्री आनंद ने 31 मई को बनियापुर के कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को किसी भी सूरत में उक्त तिथि को भवन कृषि पदाधिकारी को हैंडओवर करने का निर्देश दिया.
मौके पर मशरक के गंडामन में कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर एसी-डीसी विपत्र से संबंधित समीक्षा बैठक में डीएम ने बिल लंबित रहनेवाले प्रखंडों को प्रधान सहायक एवं लेखापाल को आदेश दिया कि सभाकक्ष में बैठ कर विपत्र तैयार करें एवं बिल देने के बाद ही प्रखंड मुख्यालय प्रस्थान करें. बैठक में डीडीसी राजीव वर्मा, बीडीओ, प्रधान सहायक व लेखापाल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement