28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पिरिट के साथ ट्रक जब्त

44 ड्राम के साथ दो लोग गिरफ्तार इसुआपुर : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक ट्रक पर लदे 44 ड्राम अवैध कच्चे स्पिरिट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने रविवार को रात दो बजे पिपरहियां बाजार पर छपरा-मशरक की ओर से आ रहे […]

44 ड्राम के साथ दो लोग गिरफ्तार
इसुआपुर : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक ट्रक पर लदे 44 ड्राम अवैध कच्चे स्पिरिट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने रविवार को रात दो बजे पिपरहियां बाजार पर छपरा-मशरक की ओर से आ रहे ट्रक को रोकना चाहा, तो वे फरार होने लगे.
पुलिस बल के जवानों ने उसका पीछा कर घेर तथा चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले से अवैध स्पिरिट लाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जो बनियापुर के धोबवल बाजार जानी थी.
पकड़े गये लोगों में उमेश साह तथा सह चालक विनोद राय ने बताया कि ट्रक के मालिक मशरक थाना क्षेत्र के विंदा राय है. उनकी निशानदेही पर डीएसपी लालबाबू यादव के नेतृत्व में तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में छापेमारी कर मुंद्रिका राय को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष के अनुसार अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. डीएसपी श्री यादव ने पुलिस दल को पुरस्कृत किये जाने की बात कही. छापेमारी दल में पुअनि ददन राम, सअनि राजेंद्र सिंह, प्रभुलाल ठाकुर, चालक संजय कुमार व सैप के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें