मैरवा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर काम करते समय शुक्रवार की रात जेसीबी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जिसके विरोध में शनिवार की सुबह छपरा-भटनी रेल खंड अंतर्गत मैरवा के रैक प्वाइंट पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. इससे चार घंटे तक ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा.बाद में मृतक के परिजनों को ठेकेदार द्वारा तत्काल दो लाख रुपये तथा जिला प्रशासन द्वारा अंत्येष्टि के लिए 20 हजार रुपये देने का आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. आंदोलन के चलते दर्जन भर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. बताते हैं कि थाना क्षेत्र के सकरा लक्ष्मीपुर टोले का राजेश चौहान रेलवे रेक प्वाइंट पर शुक्रवार की रात आठ बजे गिट्टी उतार रहा था.
इसी दौरान जेसीबी राजेश के सिर से टकरा गयी, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी. यह देख काम कर रहे अन्य सभी मजदूर भाग गये. वहीं जेसीबी चालक ने मजदूर के शव को रेललाइन पर फेंक दिया. यह सुन कर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अखिलेश मिश्र भी पहुंच़े काफी देर तक मामला सिविल व रेल पुलिस के बीच उलझा रहा. रात भर शव मौके पर ही पड़ा रहा. सुबह होते ही घटना की खबर आसपास के गांवों में फैल गयी और सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये.आखिरकार ठेकेदार द्वारा दो लाख रुपये का चेक तथा सदर एसडीओ द्वारा अंत्येष्टि के लिए 20 हजार रुपये की सहायता देने का आश्वासन मिलने पर जाम समाप्त हुआ.