छपरा (नगर). जेपी विवि में सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी द्वारा आरोपित बनाये गये विवि के एफए, एफओ व क्रय-विक्रय समिति के सदस्यों द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर शनिवार को निगरानी कोर्ट, मुजफ्फरपुर में सुनवाई हुई.
निगरानी की ओर से पीपी अजीत चौधरी तथा सूचक के वकील आरपी सिंह ने तथा आरोपित पक्ष की ओर से हाइकोर्ट से आये वकीलों ने बहस में हिस्सा लिया. निगरानी के स्पेशल जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 18 मई को सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की है. मालूम हो कि निगरानी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए विवि के एफए प्यारे मोहन सहाय, एफओ सोनेलाल सहनी, क्रय-विक्रय समिति के सदस्य डॉ अजीत तिवारी, डॉ अनिता तथा डॉ सरोज कुमार वर्मा द्वारा याचिका दायर की गयी है.