Advertisement
दिलवाले होते हैं हिंदुस्तान के लोग
दिघवारा : वर्ष 1955 में रिलीज फिल्म श्री 420 में राजकपूर पर अभिनीत गायक मुकेश ने एक गाना गाया था कि मेरा जूता है जपानी, ये पतलून इंगलिशतानी, सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी. उसी गीत को सारण के दरियापुर प्रखंड के दरिहारा चतुरपुर निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र सुमित कुमार […]
दिघवारा : वर्ष 1955 में रिलीज फिल्म श्री 420 में राजकपूर पर अभिनीत गायक मुकेश ने एक गाना गाया था कि मेरा जूता है जपानी, ये पतलून इंगलिशतानी, सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी.
उसी गीत को सारण के दरियापुर प्रखंड के दरिहारा चतुरपुर निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र सुमित कुमार ने गुरुवार को चरितार्थ कर दिखाया. इस हिंदुस्तानी दूल्हे ने प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल आमी के अंबिका भवानी मंदिर में रूस के सयारा निवासी इगोर की पुत्री विक्टोरिया से शादी रचा कर प्यार की मिसाल पेश की.
मंदिर में अगिA के सात फेरे के बाद न केवल सुमित व विक्टोरिया के रिश्ते मजबूत हुए, बल्कि रूस व भारत के रिश्तों को भी नया आयाम मिला. प्यार के आगे दो देशों की सरहदें सिमटती नजर आयीं. पंडित कल्याण तिवारी ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी रचायी. शादी के बाद रूस की दुल्हन विक्टोरिया ने अपने मनोभाव को शेयर करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लोग दिलवाले हैं एवं यहां के लोगों से परिवार जैसा स्नेह मिलता है.
लाल रंग की साड़ी में घुंघट रखे विक्टोरिया व पीली धोती के साथ शेरवानी पहने सुमित विवाह के बाद सबों की बधाई स्वीकारते दिखायी पड़े. नवविवाहित जोड़े को देखने के लिए आमी मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. अनिल पांडेय, वीरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग इस अनोखे विवाह के साक्षी बने एवं लोगों अपने कैमरों व मोबाइलों में इसे विवाह को कैद करते नजर आये. दिन भर क्षेत्र में लोगों के बीच इसी विवाह की चर्चा सुनायी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement