23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पदाधिकारी, तीन-चार विभाग, कैसे हो काम

छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल के आयुक्त समेत कम-से-कम 10 पदाधिकारियों का पद महीनों से खाली पड़ा है. इसका सीधा असर विकास कार्यो एवं अन्य कार्यो के निष्पादन पर पड़ रहा है. हालांकि सरकार के निर्देश पर या स्थानीय व्यवस्था के तहत एक-एक पदाधिकारी को तीन से चार विभागों का प्रभार दिया गया है. परंतु […]

छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल के आयुक्त समेत कम-से-कम 10 पदाधिकारियों का पद महीनों से खाली पड़ा है. इसका सीधा असर विकास कार्यो एवं अन्य कार्यो के निष्पादन पर पड़ रहा है.
हालांकि सरकार के निर्देश पर या स्थानीय व्यवस्था के तहत एक-एक पदाधिकारी को तीन से चार विभागों का प्रभार दिया गया है. परंतु काम के बोझ के कारण बेहतर ढंग से कार्य का संचालन करना इन पदाधिकारियों के लिए मुश्किल हो रहा है.तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त को प्रभार : 31 जनवरी, 2015 को प्रमंडलीय आयुक्त के अवकाश ग्रहण करने के बाद मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद को सारण प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अपनी कार्य क्षमता एवं अत्याधुनिक तकनीक की बदौलत आयुक्त श्री प्रसाद दिशा निर्देश एवं नियम या विभागीय कार्यो का निष्पादन तो कंप्यूटरीकृत व्यवस्था के तहत कर लेते है. वहीं, अतिरिक्त प्रभार होने के कारण चाह कर भी पर्याप्त समय नहीं दे पाते, जिससे निश्चित तौर पर विकास एवं कल्याण से संबंधित कार्यो पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. परंतु, सरकार ने अबतक सारण के लिए स्थायी तौर पर प्रमंडलीय आयुक्त की पदस्थापना नहीं की है.
तीन-चार विभागों का प्रभार होने से परेशानी : विभिन्न पदाधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण एक-एक पदाधिकारी को तीन-तीन, चार-चार विभागों का प्रभार दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव प्रवीण कुमार झा को खाद्य आपूर्ति उपनिदेशक, राज भाषा उपनिदेशक, पंचायती राज उपनिदेशक, जनसंपर्क विभाग का प्रभार दिया गया है.
वहीं, आरटीए सच्चिदानंद चौधरी को विभागीय जांच पदाधिकारी का प्रभार, प्रमंडलीय योजना पदाधिकारी पूनम झा को क्षेत्रीय विकास प्रभारी का प्रभार, सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला को सारण प्रमंडल के जनसंपर्क उपनिदेशक का प्रभार दिया गया है. ऐसी स्थिति में अपने कार्यो के अलावा अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार होने के कारण स्वाभाविक रूप से कार्य निष्पादन में परेशानी की बात संबंधित पदाधिकारी स्वीकारते हैं.
पदाधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण एक पदाधिकारी को दो-दो या तीन-तीन विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऐसी स्थिति में पदाधिकारी की उपलब्धता के आधार पर ही कार्यो का निष्पादन बेहतर ढंग से करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रवीण कुमार झा
आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें