Advertisement
वेतन पर रोक, मांगा स्पष्टीकरण
एक दर्जन चिकित्सकों समेत 160 कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश पल्स पोलियो अभियान में कार्यो में अनियमितता बरतने पर सिविल सजर्न ने सख्ती दिखाते हुए 160 चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. इनमें एक दर्जन चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने तीन दिनों के अंदर सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. पोलियो उन्मूलन अभियान […]
एक दर्जन चिकित्सकों समेत 160 कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश
पल्स पोलियो अभियान में कार्यो में अनियमितता बरतने पर सिविल सजर्न ने सख्ती दिखाते हुए 160 चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. इनमें एक दर्जन चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं.
उन्होंने तीन दिनों के अंदर सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान लापरवाही बरतनेवाली आशा को चयनमुक्त करने की भी तैयारी है. पल्स पोलियो अभियान जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात से लोगों में हर्ष है.
छपरा (सारण) : पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान कार्यो में अनियमितता बरतने तथा अनुपस्थित रहने के आरोप में एक दर्जन चिकित्सा पदाधिकारियों समेत 160 चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश सिविल सजर्न ने दिया है. दोषी कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने और तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. सिविल सजर्न डॉ विनय कुमार यादव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं डीपीएम धीरज कुमार ने पूरे अभियान के निरीक्षण के अनुपस्थित पाये गये और कार्यो में अनियमितता बरतनेवाले कर्मियों को चिह्न्ति किया गया है.
दोषी पाये गये कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल सजर्न ने डीएम को लिखा है. अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं, एएनएम तथा अन्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया था. सिविल सजर्न ने बताया कि अभियान के दौरान अनियमितता बरतने के आरोप में मांझी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा मशरक के चार चिकित्सा पदाधिकारी, गड़खा के दो चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
सदर प्रखंड के लिपिक अरुण कुमार तथा स्वाति कुमारी को भी निरीक्षण के दौरान सिविल सजर्न ने अनुपस्थित पाया. गड़खा के डॉ अनंत नारायण कश्यप तथा डॉ गणोश शर्मा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षक सुभाषचंद्र चौधरी गायब पाये गये. सिविल सजर्न ने बताया कि कार्यो के प्रति लापरवाह आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित प्रखंडों की सीडीपीओ को लिखा गया है. दोषी आशा को चयनमुक्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
सिविल सजर्न ने बताया कि छपरा शहरी के 14, छपरा ग्रामीण के 12, पानापुर के 3, सोनपुर के 12, परसा के तीन, मढ़ौरा के नौ, गड़खा के 26, दरियापुर के 30, तरैया के तीन, मकेर के छह, मांझी के 14, दिघवारा के पांच, जलालपुर के तीन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वहीं सीएस की इस सख्ती से लोगों में हर्ष दिख रहा है.
मशरक में सर्वाधिक अनियमितता : पोलियो उन्मूलन अभियान में मशरक प्रखंड में सबसे अधिक अनियमितता पायी गयी है. पल्स पोलियो की खुराक पीने से सबसे अधिक वंचित नवजात शिशु मिले. बच्चों को दवा पिलाये बिना पोलियो कर्मियों ने घरों पर उपस्थिति की मार्किग कर दी थी. यहां एक ही क्षेत्र में बार-बार कर्मियों को घूमते हुए पाया गया. मशरक के चार मेडिकल ऑफिसर ड्यूटी से गायब पाये गये.
दरियापुर में हुई सर्वाधिक कार्रवाई : दरियापुर में सबसे अधिक पल्स पोलियो कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. आंगनबाड़ी सेविकाओं, एएनएम, आशा तथा मेडिकल ऑफिसर समेत 30 के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सिविल सजर्न ने डीएम को अवगत कराया है.
संविदामुक्त होंगी एएनएम-आशा : पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान लापरवाही बरतनेवाली आशा को चयनमुक्त किया जायेगा. दोषी आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी चयनमुक्त करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से बाल विकास परियोजना के डीपीओ को लिखा जा रहा है. कार्यो में लापरवाही बरतनेवाली एएनएम को भी संविदामुक्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बरतनेवाले 160 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है.
डॉ विनय कुमार यादव
सिविल सजर्न, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement