21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई से दूर होती है आधी बीमारी

छपरा (नगर) : योग के माध्यम से तन व मन के साफ व स्वस्थ रखने के टिप्स व अभ्यास के बाद बुधवार को 250 कैडेटों ने एक साथ मिल कर सदर अस्पताल में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया. सुबह आठ बजे से 11 बजे तक लगभग तीन घंटे तक सदर अस्पताल आपातकालीन कक्ष के […]

छपरा (नगर) : योग के माध्यम से तन व मन के साफ व स्वस्थ रखने के टिप्स व अभ्यास के बाद बुधवार को 250 कैडेटों ने एक साथ मिल कर सदर अस्पताल में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया.
सुबह आठ बजे से 11 बजे तक लगभग तीन घंटे तक सदर अस्पताल आपातकालीन कक्ष के बाहरी परिसर, सीएस कार्यालय, जिला यक्ष्मा केंद्र सहित जेनरल वार्ड के बाहरी परिसर में जमा कूड़ा-कचरा मेडिकल वेस्टेज को एनसीसी के ब्वायज एंड गल्र्स कैडेटों ने एक स्थान पर जमा किया, जिसे मौके पर उपस्थित नगर पर्षद के ट्रैक्टर में भर कर वहां से हटाया गया. गल्र्स कैडेटों ने महिला वार्ड की फिनाइल से सफाई करने के लिए
साथ वहां भरती महिलाओं को साफ रखने की अपील की. उधर, प्रशिक्षु आइएएस श्री सेन ने एनसीसी कैडेटों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि साफ-सफाई व स्वच्छ परिवेश से आधी से अधिक बीमारियां दूर हो जाती है.
अतिक्रमण करनेवालों को मिली चेतावनी
सफाई अभियान के दौरान ही अस्पताल परिसर में अतिक्रमित करने, बकरी, भैंस बांधनेवाले को वहां से हटाने के साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी. इसके पूर्व सफाई अभियान का उद्घाटन प्रशिक्षु आइएएस सुब्रत सेन, सदर अस्पताल के डीएस डॉ शंभुनाथ सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. सफाई अभियान का नेतृत्व कर्नल एसबी सिंह ने किया.
सफाई अभियान के सफल संचालन में मेजर नितेश सिंह, एनओ लेफ्टिनेंट डॉ विश्वामित्र पांडेय, लेफ्टिनेंट संजय कुमार, थर्ड ऑफिसर अनावरुल हक, सूबेदार सुभाष चंद्र, सूबेदार कृष्णा प्रसाद, सूबेदार रमेश प्रसाद, मनोज नारायण सिंह, सीएचएम राकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें