छपरा (सदर) : महाराजगंज उप चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पूरे क्षेत्र में 80 सेक्टर अफसर क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, मतदाताओं को प्रभावित करनेवाले या रोकनेवाले लोगों की सूची तैयार करेंगे
इससे वैसे लोगों पर विधिवत कार्रवाई की जा सकेगी. बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इससे संबंधित नोटिस की प्रतिलिपि सभी आरओ या अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भेज दी गयी है.
* 14.99 लाख वोटर करेंगे मतदान
महाराजगंज उपचुनाव में संसदीय क्षेत्र में सारण के चार विधानसभा क्षेत्रों बनियापुर, मांझी, एकमा, तरैया तथा सीवान के गोरेयाकोठी, महाराजगंज विधानसभा क्षेत्रों के कुल 14 लाख, 98 हजार, 947 मतदाता भाग लेंगे. इनमें आठ लाख, 12 हजार, 155 पुरुष तथा छह लाख, 86 हजार, 734 महिलाएं मतदाता भाग लेंगी.
गोरेयाकोठी में एक लाख, 39 हजार, 254 पुरुष तथा एक लाख, 19 हजार, 738 महिला मतदाता जबकि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में एक लाख, 29 हजार, 940 पुरुष तथा एक लाख, 11 हजार, 681 महिला मतदाता मतदान करेंगे.
इसी प्रकार एकमा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख, 33 हजार, 877 पुरुष, एक लाख, 14 हजार 215 महिला मतदाता, जबकि मांझी में एक लाख, 34 हजार, 961 पुरुष तथा एक लाख, 12 हजार, 754 महिला मतदाता मतदान करेंगे.
इसी प्रकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख, 45 हजार, 865 पुरुष तथा एक लाख, 19 हजार, 686 महिला तथा तरैया में एक लाख, 28 हजार, 258 पुरुष तथा एक लाख, आठ हजार, 660 महिला मतदाता मतदान करेंगे.
* प्रात: सात से होगा मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार प्रात: सात बजे से संध्या छह बजे से मतदान की अवधि निर्धारित की गयी है, जिससे मतदाताओं को मतदान का पर्याप्त समय मिले. वहीं 20 मई से चुनावकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. वहीं, आवश्यकता के अनुसार दूसरे जिलों से इवीएम लाने के लिए पदाधिकारियों की टीम को भेज दिया गया है.
* व्यय प्रेक्षक पहुंचे छपरा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिन्हा के अनुसार, राजस्थान कैडर के व्यय प्रेक्षक पंकज कुमार छपरा पहुंच चुके हैं. ये सभी उम्मीदवारों के व्यय की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. अभ्यर्थियों के व्यय के अनुश्रवण के लिए भी अलग कोषांग का गठन किया गया है.
उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को अपना एक -एक बैंक खाता खोलना होगा, जिससे व्यय से संबंधित गणना में परेशानी नहीं हो. इस अवसर पर एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि पूरे जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को दागी लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.