22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट

छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार की सुबह उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब परिसर में ही दो पक्ष अस्पताल में मारपीट करने लगे. जिसमें दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये. इसकी तत्काल सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना के उपरांत पुलिस वहां पहुंची, जिसे देख एक पक्ष […]

छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार की सुबह उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब परिसर में ही दो पक्ष अस्पताल में मारपीट करने लगे. जिसमें दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये.
इसकी तत्काल सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना के उपरांत पुलिस वहां पहुंची, जिसे देख एक पक्ष के लोग फरार हो गये जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी को पुलिस ने उपचार के लिए सड़क अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके तिवारी के कोर्ट में एक प्रेमी युगल पेशी के लिए उपस्थित हुए, जिसकी जानकारी लड़की पक्ष को भी थी और वे दल बल के साथ कोर्ट पहुंचे और लड़का पक्ष के लोगों से कहा-सुनी और मारपीट की. मारपीट होते देख लड़की डीके तिवारी के कोर्ट में भाग सुरक्षा की गुहार लगायी.
कोर्ट ने लड़की को सुरक्षा प्रदान करते हुए उसका बयान दर्ज किया. लड़की ने कहा कि वह अपनी मरजी से वर्ष 2014 में ही युवक से शादी की है और उसके अपहरण की प्राथमिकी झूठी है. साथ ही कही उसको अपने परिजन से जान का खतरा है और उसे तथा उसके पति व ससुराल वालों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाये. मिली जानकारी के अनुसार दिघवारा थाना क्षेत्र की युवती ने समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबहोरी निवासी युवक मोहम्मद आमिर उर्फ मिस्टर खान से भाग कर शादी की थी. इस संबंध में लड़की के पिता ने दिघवारा थाना में अपहरण का एक मामला दर्ज करवाया था.
इस मामले में युवक का उच्च न्यायालय से इस शर्त पर जमानत मिली था कि युवती अगर अपनी मरजी से शादी करने की बात निचली अदालत में कहती है तो जमानत के दी जाये. उसकी को लेकर प्रेमी युगल न्यायालय में प्रस्तुत हुए थे. न्यायिक पदाधिकारी ने जमानत को मंजूर कर लड़की को पति के साथ भेजे जाने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें