23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी एसपी के पहुंचने से पदाधिकारियों में हड़कंप

छपरा (नगर) : जेपीविवि में सादी उत्तर पुस्तिका की खरीदारी में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में गुरुवार को मुजफ्फरपुर निगरानी एसपी सह मामले के आइओ दिलीप कुमार मिश्र ने विवि पहुंच कर विवि के पदाधिकारियों से पूछताछ की. वहीं, उन्होंने मामले से जुड़े कागजात की पड़ताल की और कुछ कागजात अपने साथ […]

छपरा (नगर) : जेपीविवि में सादी उत्तर पुस्तिका की खरीदारी में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में गुरुवार को मुजफ्फरपुर निगरानी एसपी सह मामले के आइओ दिलीप कुमार मिश्र ने विवि पहुंच कर विवि के पदाधिकारियों से पूछताछ की. वहीं, उन्होंने मामले से जुड़े कागजात की पड़ताल की और कुछ कागजात अपने साथ लेते गये.
निगरानी के आइओ करीब चार घंटों तक विवि में रहे. इस दौरान उन्होंने विवि के कार्यकारी कुलसचिव प्रो. अच्युतानंद सिंह समेत विवि के अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ की. उधर मामले पर कुलपति के विरुद्ध कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर निगरानी के एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि कार्रवाई की सारी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही गिरफ्तारी भी संभव है.
तीसरी बार पहुंची निगरानी की टीम
जेपीविवि में सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी द्वारा कई चरणों की जांच के बाद निगरानी थाना मुजफ्फरपुर में विगत 30 जनवरी को कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता सहित सात के खिलाफ भादवि की धारा 409/420/467/468/471/477 (ए)/34/120 बी तथा भारतीय निगरानी अधिनियम 1988 की धाराएं 13 (2) तथा 13 (1) डी के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के बाद निगरानी टीम ने गुरुवार को विवि में तीसरी बार पहुंच कर मामले की पड़ताल की.
विवि में मचा रहा हड़कंप
उधर, निगरानी टीम के विवि के पहुंचने से विवि में हड़कंप का माहौल रहा. विवि के अधिकारी व कर्मी अपने-अपने विभागों में ही दुबके रहे. वही, निगरानी टीम के विवि पहुंचने की खबर से मामले के एक आरोपित सह पूर्व पदाधिकारी के पिछले दरवाजे से निकल कर भागने के भी चर्चा जोरों पर है. मालूम हो कि निगरानी द्वारा इस मामले में जेपीविवि के कुलपति के साथ ही एफए, एफओ तथा क्रय-विक्रय समिति के सदस्यों के साथ ही आपूर्तिकर्ता कंपनी सीयूपीएल के निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें