22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी कर्मियों से पूछताछ चार लोगों पर प्राथमिकी

गैस एजेंसी लूटकांड : सोनपुर के एसडीपीओ ने गोदाम कर्मियों का लिया बयान नीलम गैस एजेंसी से लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. इससे व्यवसायियों में नाराजगी है. एक के बाद एक घटना होने के बाद भी मामलों का निष्पादन नहीं होने से लोगों का पुलिस के प्रति […]

गैस एजेंसी लूटकांड : सोनपुर के एसडीपीओ ने गोदाम कर्मियों का लिया बयान
नीलम गैस एजेंसी से लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. इससे व्यवसायियों में नाराजगी है. एक के बाद एक घटना होने के बाद भी मामलों का निष्पादन नहीं होने से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास कम हो रहा है. लोग अपना काम सवेरे निबटा कर घर लौट जाना ही बेहतर समझ रहे हैं.
दिघवारा : नीलम गैस एजेंसी के गोदाम परिसर से मंगलवार को चार अपराधियों द्वारा एक लाख 90 हजार 580 रुपये की लूट मामले का पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है एवं अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है.
गोदाम कर्मी के बयान पर दर्ज हुआ मामला
गोदाम पर पदस्थापित जिस कर्मी से अपराधियों ने रुपये भरा बैग लूटा, उसी विनोद कुमार सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चार अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है एवं 1.90 लाख लूटने की बात कही गयी है.
रणनीति बनाते दिखे सोनपुर के एसडीपीओ
बुधवार को दिन के 12 बजे सोनपुर के एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी थाना परिसर पहुंचे एवं एक बार फिर नीलम गैस एजेंसी के मालिक समेत घटना के वक्त मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की. वहीं, एसडीपीओ श्री चौधरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष लाल बहादुर के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की योजना बनाते दिखे.
30-35 साल के थे सभी अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सभी चार अपराधियों की उम्र 30 से 35 साल के आस-पास की थी. पुलिस को चार अपराधियों के अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइकों की भी तलाश है.
गोदाम कर्मियों से लिया हुलिया
घटना के समय मौजूद गोदाम कर्मियों से पुलिस ने बारी-बारी से अपराधियों का हुलिया लिया एवं उसी के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
कर्मियों का कॉल डिटेल निकाल सकती है पुलिस
अनुसंधान में जुटी पुलिस ने घटना के समय गोदाम में मौजूद सभी कर्मियों का मोबाइल नंबर लिया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस इन सभी नंबरों का कॉल डिटेल निकाल सकती है, जिससे यह पता लग सके कि कर्मियों ने घटना से पूर्व किन-किन व्यक्तियों से संपर्क किया.
सुरक्षा के बीच बंटी गैस
मंगलवार की घटना के बाद बुधवार को गोदाम के समीप गैस वितरण किया गया. इस समय काफी मुस्तैदी दिखी. गोदाम परिसर में एक कक्ष में पहले उपभोक्ताओं द्वारा कैस जमा किया गया. फिर उनलोगों के बीच गैस का वितरण हुआ.
दहशत में हैं मटिहान के लोग
मंगलवार की लूट की घटना के बाद दिघवारा-मटिहान पथ पर यात्रा करनेवाले वाहन चालकों व यात्राियों के अलावा मटिहान समेत कई गांवों के लोगों की चिंताएं बढ़ गयी हैं. अब लोग दिघवारा बाजार से जल्द ही कार्यो का निबटारा कर अपने घर पहुंच जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें