Advertisement
50 केंद्रों पर एनएलएच की परीक्षा रद्द
छपरा (सदर) : जिले के सभी 50 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गत दिन रद्द हुई एनएलएच (उर्दू ) परीक्षार्थियों की प्रथम पाली की परीक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच छपरा शहर, मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय पर हुई. विभिन्न केंद्रों पर डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों […]
छपरा (सदर) : जिले के सभी 50 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गत दिन रद्द हुई एनएलएच (उर्दू ) परीक्षार्थियों की प्रथम पाली की परीक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच छपरा शहर, मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय पर हुई.
विभिन्न केंद्रों पर डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों ने कम परीक्षार्थी होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती. डीइओ शिवेंद्र कुमार शर्मा ने परीक्षा के दौरान शहर के रामजयपाल कॉलेज, डॉ सैयद महमूद, विशेश्वर सेमिनरी, राजेंद्र कॉलेजिएट आदि आधा दर्जन केंद्रों का दौरा किया.
इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर अधीक्षकों व वीक्षकों को परीक्षा के दौरान आवश्यक निर्देश भी दिये. वहीं, सदर एसडीओ क्यूम अंसारी भी कुछ केंद्रों का दौरा कर कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के प्रति जिला प्रशासन के संकल्प को दोहराते दिखे. प्रशासन की मानें, तो मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कदाचार रोकने में प्रशासन ने काफी सख्ती बरती. तभी तो पूरे बिहार में जितना निष्कासन हुआ, उसके 50 फीसदी छात्र सारण में ही निष्कासित हुए.
विभिन्न केंद्रों पर उर्दू परीक्षार्थियों के एनएलएच के प्रश्न पत्र गश्ती दल के सदस्य अपने-अपने निर्धारित 50 केंद्रों पर लेकर पहुंचे. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार, सारण जिले में प्रथम पाली में आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement