Advertisement
12 को अनशन पर जाने की चेतावनी
छपरा (नगर) : शनिवार को जिले में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका के लिए निर्धारित केंद्रों पर नियुक्त वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षकों ने दोपहर बाद मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. वित्तरहित शिक्षक ने नियमित वेतनमान देने, 2011 से 2014 तक मिले अनुदान की राशि का भुगतान का एक मुश्त शिक्षक व कर्मियों के बैंक खाते में […]
छपरा (नगर) : शनिवार को जिले में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका के लिए निर्धारित केंद्रों पर नियुक्त वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षकों ने दोपहर बाद मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. वित्तरहित शिक्षक ने नियमित वेतनमान देने, 2011 से 2014 तक मिले अनुदान की राशि का भुगतान का एक मुश्त शिक्षक व कर्मियों के बैंक खाते में करने, कॉलेज प्रबंधन के शोषण से मुक्त करने आदि की मांग की. बहिष्कार कार्यक्रम में डॉ अविनाश ओझा, देवेश चंद्र राय, डॉ कल्याण चंद्र सिंह, आनंद कुमार, धनेश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजकिशोर मिश्र, कमलेश राय सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
सारण एकेडमी केंद्र पर संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रो लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में वितरित कॉलेजों के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. कमोबेश अन्य मूल्यांकन केंद्रों पर भी वित्तरहित शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया. बहिष्कार का समर्थन मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्त नियोजित एवं नियमित शिक्षकों द्वारा भी किया गया. बहिष्कार का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रो लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक व कर्मियों के अनुदान का शीघ्र भुगतान, कॉलेजों का अधिग्रहण, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने तथा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा वित्तरहित शिक्षा कर्मियों के संबंध में लिये गये निर्णय को लागू नहीं किया गया, तो संघ पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा.
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के बाद 12 अप्रैल को अनशन तथा 15 अप्रैल को सभी वित्तरहित शिक्षक व कर्मी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखेंगे. बहिष्कार कार्य में प्रो रौशन कुमार, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो मंगल मूर्ति, विद्याभूषण सिंह सहित दर्जनों वित्तरहित शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement