छपरा, नगरः जेपीविवि अंतर्गत जिले के दो वित्तरहित डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मियों के अनुदान की बकाया राशि जल्द ही उनके खाते में चली जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक सीताराम सिंह ने अपने पत्रंक विरम 45/12-106 के तहत इन कॉलेजों के शिक्षक व कर्मियों के भुगतान के लिए कुल चार करोड़, 93 लाख, 66 हजार, 100 की राशि जेपीविवि को आवंटित कर दी है.
इसमें लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर, बनियापुर को दो करोड़, 30 लाख, 53 हजार, 600 तथा डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, छपरा को दो करोड़, 63 लाख, 12 हजार, 500 रुपये प्राप्त होंगे. मालूम हो कि पूर्व में अन्य अनुदानित कॉलेजों की तरह ही इन दोनों कॉलेजों को भी वर्ष 2009 के अनुदान मद में 50-50 लाख रुपये प्राप्त हुए थे. उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा अपने पत्र में जेपीविवि के कुलसचिव को शिक्षक व कर्मियों के बकाये अनुदान राशि के भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए संबंधित कॉलेजों के लिए आवंटित राशि का भुगतान कॉलेजों में स्वीकृत एवं अनुशंसित पद पर कार्यरत शिक्षक एवं कर्मियों के बैंक के एकाउंट के माध्यम से सुनिश्चित कराने की बात कही है.
उधर, जिले के दो अनुदानित कॉलेजों के शिक्षक व कर्मियों के बकाये राशि के भुगतान के लिए राशि आवंटन पर वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष प्रो. दिनेश प्रसाद सिंह व गणोश प्रसाद सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई दिया है. दोनों नेताओं ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें 2010 की अनुदान राशि भी जल्द डिग्री, इंटर कॉलेज तथा हाइस्कूलों को शीघ्र विमुक्त करने की मांग की है. गणोश प्रसाद सिंह ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों के संदर्भ में भी बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आहूत 24 अगस्त को होनेवाली बैठक में अनुदान राशि आवंटित करने के लिए निर्णय लिया जा सकता है.