Advertisement
कई केंद्रों तक वाहन पहुंचना मुश्किल
मैट्रिक परीक्षा : छपरा शहर में बनाये गये हैं 42 परीक्षा केंद्र छपरा (सदर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 मार्च से 24 मार्च तक सभी 50 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा आयोजन की व्यवस्था का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिये त्रिस्तरीय […]
मैट्रिक परीक्षा : छपरा शहर में बनाये गये हैं 42 परीक्षा केंद्र
छपरा (सदर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 मार्च से 24 मार्च तक सभी 50 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा आयोजन की व्यवस्था का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. डीएम दीपक आनंद परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिये संकल्पित दिखते हैं.
परंतु छपरा शहर में बनाये गये 42 केंद्रों में दर्जन भर ऐसे केंद्र हैं, जहां पर परीक्षा के दौरान वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी अपने वाहन के साथ बमुश्किल ही पहुंच सकते हैं. ऐसी स्थिति में वैसे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा केंद्र ऐसे केंद्रों पर पड़ा है, उनमें मन ही मन सुखद अनुभूति है परंतु, मुख्य मार्गो पर अवस्थित केंद्रों के परीक्षार्थियों में मायूसी है.
कदाचार करने वालों को हवालात के अलावे जुर्माना भी : डीएम दीपक आनंद ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के कदाचार के दौरान पकड़े जाने परीक्षार्थियों या अन्य लोगों को हिरासत में लेने तथा हाजत में रखने के साथ-साथ परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत जुर्माना वसूली के लिये छपरा सदर डीसीएलआर के अलावे मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में भी पदाधिकारी मनोनीत किया है. वहीं 18 वर्ष से कम के परीक्षार्थियों को हाजत में रखने के बदले संप्रेषण गृह में रखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement