छपरा : रोटरी क्लब छपरा के तत्वावधान में हवाई अड्डा मैदान में रिक्शा, ठेला, साइकिल की सौहार्द दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसडीओ अब्दुल क्यूम अंसारी ने किया. रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्र ने इस दौड़ की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी.
आयोजनकर्ता डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने प्रतिभागियों को नियम की जानकारी दी. डॉ एचके वर्मा, आफताब आलम, एमके श्रीवास्तव, डॉ शाहजाद, अनिल त्रिवेदी, पुनीतेश्वर, अभिषेक कुमार के साथ रोट्रेक्ट तरुण सीताराम व अन्य सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा. रिक्शा दौड़ में इसरायल अंसारी प्रथम, पप्पू द्वितीय, अर्जुन पासवान तृतीय तथा ठेला दौड़ में कृष्ण कुमार प्रथम, जीतन महतो द्वितीय, मुकेश कुमार तृतीय एवं साइकिल दौड़ में सोनू कुमार प्रथम, मुन्नु कुमार द्वितीय व धनेश कुमार ने तृतीय स्थान किया. उन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.