सोनपुर/छपरा/गड़खा : हर दिल अजीज नेता के रूप में प्रसिद्ध समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन पर शोक संवेदनाओं का दौर लगातार जारी है. रविवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में दास जी के स्वर्गारोहण पर न्यास समिति द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने दास जी के द्वारा क्षेत्र के लिए किये गये कार्यो की चर्चा की. इस मौके पर सचिव लल्ला समेत सभी लोगों ने मंदिर विकास का संकल्प लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भरत सिंह, विशाल सिंह, शंकर सिंह, गणीनाथ राय, राम प्रसाद पंडित, अरविंद सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. गड़खा संवाददाता के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन पर जदयू कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया.
जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य बैद्यनाथ सिंह विकल, ओमप्रकाश शर्मा, अजय सिंह, गणोश सिंह, मुखिया अजीत मांझी, इम्तेयाज परवेज, ओमप्रकाश सिंह, गजेंद्र मांझी आदि ने शोक व्यक्त किया. छपरा में रविवार को जिला जदयू कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने की. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख रामसुंदर दास जी को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अजय प्रताप सिंह, अशरफ परवेज मुन्नी, सत्यप्रकाश राय, भोला राय, मुरारी सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, धर्मेद्र साह आदि उपस्थित थे.