22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस न आती, तो होता बड़ा हादसा

आये दिन पर्व-त्योहार के मौके पर माहौल खराब करने का प्रयास करने की बात आम हो गयी है. अधिकांश मामलों में तो लोगों की समझदारी के कारण असामाजिक तत्वों को सफलता नहीं मिलती. लेकिन माहौल खराब करने का प्रयास फिर भी किया जाता है. इस कारण सभी लोगों को एकजुट होकर ऐसे लोगोंके मंसूबे को […]

आये दिन पर्व-त्योहार के मौके पर माहौल खराब करने का प्रयास करने की बात आम हो गयी है. अधिकांश मामलों में तो लोगों की समझदारी के कारण असामाजिक तत्वों को सफलता नहीं मिलती. लेकिन माहौल खराब करने का प्रयास फिर भी किया जाता है. इस कारण सभी लोगों को एकजुट होकर ऐसे लोगोंके मंसूबे को विफल करना होगा, तभी ऐसे लोग सबक सीखेंगे.
असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर फिरा पानी
छपरा (सारण) : पुलिस की तत्परता से सलेमपुर गांव में उत्पन्न हिंसक विवाद पर काबू पा लिया गया. नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती थी. इस घटना को राजनीतिक रंग देने का भी प्रयास असामाजिक तत्वों ने किया. महज संयोग था कि समय पर एसपी सत्यवीर सिंह समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये, जिससे असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया. मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित काली स्थान पर होली गीत गाने को लेकर उत्पन्न विवाद को ग्रामीणों ने पहले सुलझा लिया था. मामला भी शांत हो गया था.
फिर किसने की साजिश
मामला शांत होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व जिला पार्षद के घर पहुंच गये और मामले को तूल देकर दुबारा गोलीबारी करवा दी. इसके बाद छपरा-ताजपुर मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया गया. इसी बीच वहां एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया.
मामूली विवाद पर चली गोली
काली स्थान पर होली गीत गाने को ले विवाद शुरू हुआ. मारपीट हुई तो योगेंद्र सिंह वहां से भाग कर बगल में स्थित जिला पार्षद धर्मेद्र सिंह समाज के घर में छिप गये, जिन्हें खदेड़ती हुई भीड़ ने जिला पार्षद के घर को घेर लिया और हमला कर दिया. घर पर रोड़ेबाजी की गयी. उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद जिला पार्षद ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. दुबारा असामाजिक तत्वों ने राजदेव सिंह के पुत्र प्रेम सिंह को मारने के लिए खदेड़ा और जब वह भाग कर अपने घर में छिप गया, तो असामाजिक तत्वों ने उसके घर को घेर लिया और तोड़-फोड़ करने लगे. इस पर प्रेम सिंह तथा राजदेव सिंह ने आत्मरक्षार्थ गोलियां चलायीं, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. असामाजिक तत्वों के उकसाने पर ही लोगों ने छपरा-ताजपुर मार्ग को जाम किया.
होली हो गया बेमजा
सलेमपुर गांव में हुई हिंसक झड़प, सड़क जाम और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के कारण होली का रंग फीका पड़ गया और घरों में बने लजीज व्यंजनों का स्वाद बेमजा हो गया. सलेमपुर के अलावा अगल-बगल के कई गांवों में इसका असर दिखा. होली के प्रति लोगों का उत्साह ठंडा पड़ गया. घरों से निकलने, लोगों से मिलने-जुलने के प्रति लोगों ने रुचि नहीं ली. सलेमपुर गांव के लोग भी किसी दूसरे गांव के इष्ट मित्रों के यहां नहीं गये और अगल-बगल के ग्रामीण भी दूसरे गांव में नहीं गये. हालांकि पुलिस की तत्परता से मामला शांत हो जाने पर ग्रामीणों को राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें