छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन क समीप सोमवार को अलग–अलग ट्रेनों से कट कर दो लोगों की मौत हो गयी. राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि अहले सुबह सियालदह–बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होते समय गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गयी. वह पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा था. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. चलती ट्रेन में सवार होते समय वह मौत का शिकार हो गया. मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र ठेकहा गांव निवासी शंभू सिंह का पुत्र धर्मेद्र कुमार (25 वर्ष) है.
वहीं दूसरे मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के देवलाल सिंह (60 वर्ष) हैं. दोनों की मौत अलग–अलग ट्रेनों से कटने के कारण हुई. पोस्टमार्टम कराने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.