Advertisement
कम मिलती है बिजली, ज्यादा लगता है बिल
नगर पंचायत के वार्ड 12 व 13 के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं का दर्द सुननेवाला कोई नहीं नगर के दो वार्डो में मटिहान फीडर से होती है आपूर्ति दिघवारा : लिखा परदेश किस्मत में, वतन की याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकिम हो, वहां फरियाद क्या करना..? जी हां, उपरोक्त पंक्तियां नगर पंचायत, दिघवारा के वार्ड […]
नगर पंचायत के वार्ड 12 व 13 के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं का दर्द सुननेवाला कोई नहीं
नगर के दो वार्डो में मटिहान फीडर से होती है आपूर्ति
दिघवारा : लिखा परदेश किस्मत में, वतन की याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकिम हो, वहां फरियाद क्या करना..? जी हां, उपरोक्त पंक्तियां नगर पंचायत, दिघवारा के वार्ड 12 एवं 13 के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं पर सटीक बैठती हैं. इन दो वार्डो के उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर डीएम के जनता दरबार तक फरियाद कर उसके निराकरण की गुहार लगायी.
विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से लेकर सब स्टेशन के जेइ तक पत्रचार कर अपनी समस्याओं से संबंधित मांगों को पूर्ण करने में पहल करने की अपील की, हर जगह आश्वासन मिला. मगर आश्वासन सिर्फ कोरे आश्वासन साबित हुए. आज भी दोनों वार्डो के उपभोक्ताओं की समस्या पूर्ववत है.
ग्रामीण की बिजली, नगर का बिल : नगर पंचायत का वार्ड 12 एवं 13 का इलाका दलित बहुसंख्यक वाला वार्ड है. इन वार्डो में रहनेवाले सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता कहने को नगर क्षेत्र में रहते हैं, जबकि इन उपभोक्ताओं को सब स्टेशन के ग्रामीण फीडर से विद्युत की आपूर्ति की जाती है. वहीं, विभाग इन उपभोक्ताओं से नगर के लिए निर्धारित दर का बिल वसूलता है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल भुगतना करना पड़ता है, जबकि उनलोगों को नगर की तुलना में चार से छह घंटे कम बिजली का लाभ मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement