Advertisement
राजेंद्र कॉलेज की अलुमनी मीट में जुटेंगे दिग्गज
छपरा (नगर) : राजेंद्र कॉलेज के छात्र अपने पूर्ववर्ती छात्रों की सफलता व संघर्ष की कहानी उनकी जुबानी सुन सकेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएमआर आजम ने कहा कि 23 फरवरी को होनेवाली अलुमनी मीट में कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके कई स्थापित राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षा सेवा से जुड़े लोग जुटेंगे. ऐसे […]
छपरा (नगर) : राजेंद्र कॉलेज के छात्र अपने पूर्ववर्ती छात्रों की सफलता व संघर्ष की कहानी उनकी जुबानी सुन सकेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएमआर आजम ने कहा कि 23 फरवरी को होनेवाली अलुमनी मीट में कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके कई स्थापित राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षा सेवा से जुड़े लोग जुटेंगे.
ऐसे में मिलना- मिलाना व खाना-खिलाना तो होगा ही, साथ ही अपने क्षेत्र के दिग्गज कॉलेज के ये पूर्ववर्ती छात्र अपने जीवन के अनुभव, संघर्ष व सफलता की कहानी वर्तमान छात्रों के साथ साझा करेंगे. इससे कॉलेज के वर्तमान छात्र भी उनके अनुभवों से लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि आयोजन की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
उधर अलुमनी मीट के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम को यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कॉलेज के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व एनएसएस के कॉलेज यूनिट के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में जुट गये हैं. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के कुल देवता डॉ राजेंद्र प्रसाद के राजेंद्र वंदना से होगी.
कार्यक्रम में आने की दे चुके हैं सहमति
राजेंद्र कॉलेज में आयोजित अलुमनी मीट के संयोजक डॉ बीके सिन्हा के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन रिटायर्ड वाइस एडमिरल सह शिपिंग कॉरपोरेशन के सीएमडी अनिल कुमार वर्मा करेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज करेंगे. वहीं कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो हरिहर भक्त, प्रो राजदेव सिंह, पूर्व डीजीपी डीपी ओझा, पूर्व आइजी अशोक कुमार सिंह, डीआइजी राम नारायण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement