छपरा (कोर्ट) : मंगलवार को पुलिस केंद्र में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब वहां रहनेवाले पुलिस कर्मियों ने केंद्र के पीछे अवस्थित झाड़ी में दुधमुंही बच्ची को पड़े देखा. झाड़ी में नवजात बच्ची के होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और उसे देखने के लिए पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ ही अगल–बगल के महिला–पुरुष वहां पहुंच गये.
सभी उस नवजात बच्ची की मां को कोसने के साथ ही बद दुआ दे रहे थे. पुलिस केंद्र के पिछवाड़े स्थित झाड़ी में एक नवजात बच्ची के होने की जानकारी पुलिसकर्मियों ने नगर थानाध्यक्ष नंदू शर्मा को दी. सूचना मिलने पर वे उक्त स्थल पर पहुंचे और बच्ची मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित को मोबाइल पर दी. साथ ही बच्ची के मिलने का एक पत्र तैयार कर उसे समिति के कार्यालय भेजते हुए अध्यक्ष श्री दीक्षित को सौंप दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि उक्त बच्ची, जो एक या दो दिन की नवजात है, उसे उसकी मां या अन्य द्वारा पुलिस केंद्र में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को लिए बने क्वार्टर के पीछे स्थित झाड़ी में फेंक दिया गया था, जिसे उन्होंने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को सौंप दिया है.
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष श्री दीक्षित ने बताया कि उक्त नवजात समिति द्वारा चयनित महिला मीना देवी की देख–रेख में रहेगी तथा बुधवार को उसे नालंदा स्थित एडप्शन सेंटर को सौंप दिया जायेगा. बच्ची मिलने की सूचना एडप्शन सेंटर को दे दी गयी है.