22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पति ने दिया तलाक, अब प्रेमी ने दिया धोखा

छपरा (सारण) : पहले पति ने दिया तलाक, फिर प्रेमी ने की धोखेबाजी. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहार गांव की एक महिला को भगवान बाजार थाने की पुलिस ने बस स्टैंड में सोमवार को दोपहर के समय बेहोशी की हालत में पाया, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उपचार […]

छपरा (सारण) : पहले पति ने दिया तलाक, फिर प्रेमी ने की धोखेबाजी. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहार गांव की एक महिला को भगवान बाजार थाने की पुलिस ने बस स्टैंड में सोमवार को दोपहर के समय बेहोशी की हालत में पाया, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उपचार के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि पहले उसकी शादी हुई थी.
पति ने तलाक दे दिया. इसके बाद उसका प्रेम संबंध एक युवक के साथ चल रहा था. प्रेमी ने धोखे से उसे बुला कर उसके साथ संबंध बनाया. उसने शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ की. इसके बाद उसे लड्डू में जहरीला पदार्थ मिला कर खिला दिया और बस स्टैंड के पास लाकर छोड़ दिया. दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों ने उसे बस स्टैंड में लाकर छोड़ा, जहां वह बेहोशी की हालत में लड़खड़ा रही थी, तो भगवान बाजार थाने के गश्ती दल ने देखा और अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना की सूचना पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार कर्ण अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बागेश्वरी तिवारी ने युवती को लड़खड़ाते हुए देखा, तो महिला पुलिसकर्मियों की सहयोग से अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि करीब 24 वर्षीया महिला की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.
उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. महिला को नशा खिलाने तथा घटना को अंजाम देनेवाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक महिला के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. महिला पुलिसकर्मियों की देख-रेख में महिला का उपचार चल रहा है. डॉ चंदेश्वर सिंह के अनुसार, महिला की हालत काबू में है और उसमें सुधार हो रहा है.
लड्डू में मिलाया जहरीला पदार्थ
महिला के साथ प्रेम का ढोंग रच कर प्रेमी ने शादी का झांसा दिया और महिला की अस्मत के साथ खिलवाड़ किया. सोमवार को भी महिला के साथ ऐसा ही हुआ और जब वह जिद पर अड़ गयी, तो प्रसाद खिलाने के बहाने लड्डू में जहरीला पदार्थ मिला कर खिला दिया और उसकी जान लेने की भी कोशिश की. साक्ष्य छुपाने और खुद को बचाने के लिए दो साथियों के सहयोग से महिला को बेहोशी की हालत में बस स्टैंड में ले जाकर छोड़ दिया गया. यह महज संयोग है कि भगवान बाजार थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी, जिसकी नजर महिला पर पड़ी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया. फिलहाल महिला का उपचार चल रहा है.
प्रेमी व साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
महिला की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने तथा जहरीला पदार्थ मिला लड्डू खिला कर अचेत अवस्था में बस स्टैंड में लाकर छोड़नेवाले प्रेमी तथा उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें